बच्चे का दिमाग खाली घड़ा नहीं है जिसमें जो चाहे भर दें…

By Nikhil Apr 5, 2019 #कोइलवर

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट) | वार्षिक मूल्यांकन- 2019 के समापनोपरांत उत्क्रमित मध्य विद्यालय काजीचक, प्रखंड-कोईलवर, जिला- भोजपुर में 05 अप्रैल को कक्षा एक से कक्षा आठ तक के अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित एवं पुरस्कृत करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस क्रम में वार्षिक परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फूलमाला से सम्मानित करते हुए प्रगति-पत्रक और मोमेंटम देकर प्रोत्साहित किया गया. कक्षा एक से कक्षा आठ तक में क्रमशः पूजा, सोनु, आशा, कृष्णा, रौशनी, रुखसार, चंदन और कृति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो वहीं पूजा, अमित, नेहा रितिक, तनु, सोनम, मो.वसी, मो. जावेद ने द्वितीय स्थान तथा रुबी, राधिका, दर्पण, सूरज, रचना, दीपा, शाहिल और अनिरुद्ध ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अन्य छात्र-छात्राओं को भी कठिन परिश्रम करने के लिए उद्वेलित करने का कार्य किया. कार्यक्रम में उपस्थित छात्र- छात्राओं तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षक राजाराम सिंह “प्रियदर्शी” ने कहा कि सभी अभिभावक अपनी जिम्मेवारी को निभाते हुए अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जरुर भेजने का कार्य करें. उन्होंने संबोधन के क्रम में यह भी बताया कि “बच्चे का दिमाग खाली घड़ा नहीं है कि जो चाहे भर दें बल्कि बच्चे का दिमाग उस दीये की तरह होता है जिसमें तेल और बाती है, सिर्फ उसे जलाने के लिए एक काठी की जरुरत है, जो जिम्मेवारी शिक्षकों की है. परीक्षाफल के तहत पाया गया कि विद्यालय स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने में छात्राएं अव्वल रहीं.विदित हो कि शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर के आदेशानुसार मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विद्यालयों में नारा लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, चित्रांकन, रंगोली इत्यादि का आयोजन मुख्य रुप से किया जाना है. विभाग द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार विद्यालय में “नारा लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन भी किया गया जिसमें कक्षा छह, सात एवं आठ के विद्यार्थियों ने – “आधी रोटी खायेंगे,वोट डालने जायेंगे. जो देगा नोट नहीं देंगे उसको वोट. हमने मन में ठाना है, वोट देने जाना है, आदि कई नारों को अपने विवेक से गढ़ने का कार्य किया. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक लालदेव वर्मा, संजय, प्रदीप, अर्चना, उषा, मोतीलाल, सुमन, कमाल अशरफ, अभिभावक रोहित लाल राय,शिवनाथ, विजय राय, राधेश्याम राय, राम नरेश राय सचिव, संगीता देवी, रेशमा वेगम,माया देवी, कमली देवी सहित अन्य की उपस्थिति रही.




Related Post