राष्‍ट्रपति ने राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किए

By pnc Nov 15, 2016

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्‍ट्रपति भवन में बाल दिवस के अवसर पर केंद्रीय महिला एवं शिशु विकास मंत्री मेनका संजय गांधी एवं अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्‍तियों की उपस्‍थिति में राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार प्रदान किए.




The President, Shri Pranab Mukherjee with the students/children from various school/organisations, on the occasion of Children's Day, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on November 14, 2016. The Union Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi is also seen.
राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कारों में शिक्षा, संस्‍कृति, कला, खेल, संगीत आदि जैसे विभिन्‍न क्षेत्रों में असाधारण क्षमताओं एवं शानदार उपलब्‍धि हासिल करने वाले बच्‍चों को सम्‍मानित करने के लिए असाधारण उपलब्‍धि के लिए राष्‍ट्रीय बाल पुरस्‍कार : बाल विकास एवं कल्‍याण के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले संस्‍थान एवं व्‍यक्‍ति विशेषों के लिए राष्‍ट्रीय बाल कल्‍याण पुरस्‍कार और बच्‍चों की सेवा की दिशा में असाधारण योगदान देने वाले व्‍यक्‍ति विशेषों को राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्‍कार शामिल हैं.

By pnc

Related Post