बोरिंग रोड के “औषधि मेडिसिन” में छापेमारी

By om prakash pandey May 29, 2018

पचास हजार की नकली दवाएं बरामद , तीन हिरासत में

फुलवारी शरीफ(पटना), 29 मई. पटना के बुद्धा थाना क्षेत्र के बोरिंग रोड चौराहा के पास न्यू सुपर औषधि मेडिसिन दुकान में छापेमारी हुयी. इस छापेमारी में कई नकली दवाइयां बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब पचास हजार आंकी गयी है. दुकान से तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है जिनसे छापेमारी टीम और पुलिस पूछताछ कर रही है. कंपनी के अधिकारियो ने SSP पटना मनु महाराज के निर्देश पर की छापेमारी की है.





ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड दवा कम्पनी के निदेशक सैय्यद मुमताज हुसैन के नेतृत्व में नकली दवाओं की बिक्री की खबर पर छापेमारी की गयी निदेशक सैय्यद मुमताज हुसैन ने बताया कि उन्हें सुचना मिल रही थी कि बोरिंग रोड के औषधि मेडिसिन में नकली दवाएं बिक्री हो रही है. इसकी सुचना उन्होंने SSP मनु महाराज को दिया. इसके बाद SSP ने बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस को साथ लेकर दवा दुकान में छापेमारी करने को कहा. छापेमारी में Hepamerz injection (2) Shelkel Tablet बरामद किया गया. इस दुकान से बरामद नकली दवाओं को मौके पर मौजूद बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने जब्त कर लिया और दुकान के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस और दवा कम्पनी की टीम पकडे गये लोगों से पूछताछ कर रही है.

फुलवारी से अजित कुमार की रिपोर्ट

Related Post