आटा मिल से सरकारी अनाज बरामद

43d06e12-9375-4d3f-9c86-48a7cf950255पटना सिटी में गुरुवार को भारी मात्रा में अनाज जब्त किया गया. पटना डीएम संजय अग्रवाल के निर्देश पर पटनासिटी के एसडीओ ने सत्या आटा मिल में छापेमारी की. छापेमारी में 4000 बोरा गेहूं और FCI के खाली बोरे बरामद हुए हैं. इससे सरकारी अनाज की कालाबाजारी का संदेह गहरा गया है.