2 बच्चों समेत जिन्दा जली मां

By Amit Verma Apr 10, 2017

आरा के बिहिया थांना इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में 2 बच्चों समेत तीन लोगों की जलकर मौत हो गई. बिहिया के अमराई नवादा के रामलखन सिंह टोला में हुए इस संदेहास्पद मामले में 30 वर्षीय सोनी की उसके 2 बेटों समेत आग में झुलसकर मौत हो गई. सोनी के पति हीरालाल ने बताया कि वह खेतों में काम कर रहा था, तभी घटना की जानकारी मिली. उसके मुताबिक घर पर बिजली का तार गिरने से ये हादसा हुआ.




इधर मृतका के परिजनों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. सोनी के पिता राम ईश्वर गोंड ने इस घटना को लेकर अपने दामाद हीरालाल गोंड, उसके भाई सरोज गोड़, मनोज गोड़,छोटे गोंड, समधन कांति देवी, और मामा नंदजी गोंड सहित सात लोगों के विरुद्ध बिहियाँ थाने में मामला दर्ज कराया है. लड़की के पिता का आरोप है कि मोटरसाइकिल और सोने की चेन के लिए बार-बार लड़के वाले उसकी बेटी को प्रताड़ित करते थे.

मृतक सोनी भकुरा की रहने वाली थी जिसकी शादी 6 साल पहले रामलखन सिन का डेरा में हुयी थी. लड़की के पिता कुछ पूछते ही फफक कर रो पड़ते थे जबकि ऐसी दर्दनाक मौत के बाद भी दहेज़ हत्या के आरोपी हीरालाल गोंड के चेहरे पर कोई शिकन  नहीं थी. लड़की पक्ष के लोगों के अनुसार, सोनी को अहले सुबह गला दबाकर उसके पति ने मार डाला और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. बच्चों के साथ भी ऐसा करने आशंका ब्यक्त की जा रही है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पलंग पर पड़े कपडे ही आधे जले थे जबकि बिजली के बोर्ड में जलने या दीवार पर जलने के कोई निशान नहीं हैं.  साथ ही 8 बजे तक इस घटना की जानकारी मृतक के पति ने ससुराल पक्ष के लोगों को नहीं दिया.  घटना की जानकारी लड़की के मामा को उनके परिचित ने फोन कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post