बेसिक लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए जुटे कैडेट्स

By Amit Verma Jun 17, 2017 #ara ncc camp #ncc camp

NCC का 10 दिवसीय कैम्प शुरू
550 कैडेट्स 25 ट्रेनरों के जिम्मे

आरा में NCC के 5 बिहार बटालियन द्वारा 10 दिनों तक चलने वाले कैम्प का शुभारंभ हो गया. कैम्प का शुभारंभ बाबु कुंवर सिंह की प्रतिमा पर कर्नल विनोद जोशी ने माल्यार्पण कर किया. इसके बाद महाराजा कॉलेज में स्थित कुँवर सिंह की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. इस दौरान महाराजा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी कुँवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. कैम्प का आयोजन महाराजा कॉलेज परिसर में किया गया है. यह कैम्प आवासीय कैम्प है जहाँ प्रशिक्षण के लिए आये कैडेट्स यही रहकर ट्रेनिग लेंगे.




इस कैम्प में गया ग्रुप से सात बटालियन आये हुए हैं. जिसमे 180 चयनित कैडेट्स सासाराम, औरंगाबाद, बिहार शरीफ,गया और बक्सर से बेसिक लीडरशिप के लिए पहुचे हैं. इस कैम्प में वेपन ड्रिल, मैप रिडिंग,फायरिंग और आपदा प्रबंधन जैसे कई जानकारियों को कैडेट्स सीखेंगे. इस शिविर में योग को भी शामिल किया गया है. इसके पूर्व भी योग को शामिल किया गया था. दअरसल योग को प्रशिक्षक और प्रशिक्षु दोनों अद्भुत मानते हैं. उनके अनुसार एकाग्रता और भटकाव को दूर करता है योग साथ ही थकान को भी योग गायब कर देता है.

कर्नल जोशी भारतीय सेना के 25 लड़ाकू पर्यवेक्षकों के साथ खुद भी इस कैम्प में डटे हुए हैं. ये ट्रेनर कैम्प में उपस्थित छात्रों को प्रतिदिन 20 घंटे की ट्रेनिग देंगे.उन्होंने पटना नाउ को बताया कि कैडेट्स का सर्वांगीण विकास सेना का लक्ष्य है. इस प्रशिक्षण अवधि में खेल के लिए फुटबॉल, वाद-विवाद प्रत्तियोगिता और निबंध लेखन का भी प्रबंध है.

आरा से ओपी पांडे

Related Post