आरा में करीब 62 फीसदी हुआ मतदान

By Amit Verma May 21, 2017

छिटपुट घटनाओ के बीच 61.66 प्रतिशत हुआ मतदान
24 गिरफ्तार , जिसमे आरा से 12 गिरफ्तार
4 जगहों पर हुए EVM रिप्लेस

निकाय चुनाव के तहत नगर निगम आरा समेत सभी नगर पंचायत में छिटपुट घटनाओ के बीच मतदान सम्पन्न हुआ. कही एवीएम मशीन खराब होने से मतदान देर से शुरू हुआ, तो कही समय पर मतदान देने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्र पर भीड़ उमड़ पड़ी  है. वही वार्ड 18 का चुनाव पूर्व पार्षद भागमनी देवी के मृत्यु हो जाने के कारण रद्द कर दिया गया. वो पिछले डेढ़ साल से कैंसर से पीड़ित थी, जिनका इलाज चल रहा था. उनके चलने के स्थिति नहीं होने के बावजूद उन्हे 25 अप्रैल को परिवार वालों ने नामांकन कराया था.




वार्ड नम्बर 44 में दो गुटों के बीच जम कर मार पीट हुई. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. मौके पर पहुची पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्की लाठी चार्ज भी की. मारपीट के दौरान एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए जिसमे एक निवर्तमान वार्ड पार्षद शामिल थे. वही एक युवक का सर फट गया. मौके पर एसपी क्षत्रनिल सिंह ने मामले का जायजा लिया, दूसरी ओर वार्ड नम्बर 41 के पूर्व मेयर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि वह मतदान केंद्र पर हंगामा कर रहे थे जबकि पूर्व मेयर का कहना था कि ईवीएम मशीन काफी देर से खराब होने पर मैंने आपत्ति जताई थी जिसके कारण मुझे हिरासत में लिया गया है. आरा नगर निगम के आलावे ग्रामीण क्षेत्रो में मतदान देने जा रहे बाइक सवारों का पुलिस द्वारा बाइक का प्लग  निकला दिया गया. जिसको लेकर बाइक सवारों में गुस्सा है. वही मतदान को लेकर सभी दुकानें बंद नजर आई.

भोजपुर जिलाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद ने मतदान के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे जिले में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ जिसके लिए जनता बधाई की पात्र है. इस दौरान कुल 24 लोगों को निषेधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया जिसमें आरा से कुल 12, पीरो से 6,जगदीशपुर से 2, बिहियाँ से 1 और शाहपुर से 3 व्यक्ति गिरफ्तार किये गए हैं. सबसे ज्यादा मतदान का प्रतिशत शाहपुर का 66% रहा और सबसे कम मतदान का प्रतिशत 57% रहा.

भोजपुर जिला में निकाय चुनाव निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी की थी. आरा नगर निगम समेत नगर पंचायतों में कुल 712 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो गई.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post