महाराजा कॉलेज में 23वीं एथलीट प्रतियोगिता का शुभारंभ

By Amit Verma Nov 22, 2016

आरा में 23वीं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिता 2016 मंगलवार से शुरू हुई. आरा के महाराजा कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की 22 टीमें भाग ले रही हैं. प्रतियोगिता का उद्धघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर लीला चंद्र शाह ने किया.

pnc-s1 pnc-s3pnc-s5pnc-s2  pnc-s4   pnc-s7




प्रतियोगिता का उद्घाटन खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुआ, जिसमें बैंड बाजे के थाप के साथ पटाखों की आवाज़ें भी गूंजती रहीं. मार्च पास्ट के बाद कुलपति ने मशाल प्रज्ज्वलित किया जिसे एक खिलाड़ी ने लेकर पूरे मैदान का चक्कर काटा. उसके बाद कुलपति को महाराजा कॉलेज के प्राचार्या ने शॉल और बुके देकर सम्मानित किया. कुलपति के साथ कई अन्य गणमान्य अतिथियों, पूर्व प्राचार्य गांधीजी राय और खेल से जुड़े गणमान्य लोगों को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया. सेना से रिटायर्ड और खेल से जुड़े एक सम्मानित सदस्य ने कहा कि आजकल के बच्चे खेल से दूर हो गए हैं. लोगों की भीड़ और खिलाड़ियों की संख्या चिंताजनक है. बिना खेल के स्वस्थ मन और स्वस्थ तन का निर्माण नहीं हो सकता. यह आयोजन 24 नवम्बर तक चलेगा.

 

रिपोर्ट- आरा से ओपी पांडे

Related Post