कुँवर गाथा पर शास्त्रीय प्रस्तुति

By Amit Verma Apr 24, 2017

रविवार को वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर आरा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में नृत्य संरचना “रणबांकुरे वीर कुंवर सिंह ” की शानदार प्रस्तुति की गयी. नृत्य, तबला व पखावज के बोल तथा काव्य के मिश्रण से इस नृत्य-संरचना का संगीत व नृत्य निर्देशन तथा काव्य लेखन बक्शी विकास का था.

  




जैन कॉलेज, आरा के अमित कुमार , महाराजा कॉलेज आरा के राजा कुमार व अनीश कुमार , महिला कॉलेज , आरा की सोनम व संजना तथा एम वी कॉलेज , बक्सर के शैलेन्द्र कुमार ने अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया. महाराजा कॉलेज आरा के रौशन ने अपने स्वरों से इस प्रस्तुति को भी सजाया. पवन ने सितार व खुश्बू स्पृहा ने स्वरमण्डल पर संगत कर वाहवाही लूटी.

वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के कुलपति , मुख्य अतिथि के रूप में छपरा विश्वविद्याय के कुलपति और सभी अधिकारी , आचार्य व श्रोता के छात्र जद(यू) के विश्वविद्याल अध्यक्ष अविनाश राव ने इस प्रस्तुति की खूब प्रशंसा की.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post