कलयुग में सहमे भगवान, अब चोरों के रहमत पर हुयी जिंदगी
भगवान के तलाश में जुटी पुलिस
भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावै… हनुमान चालीसा की ये पंक्तियाँ शायद ही कोई न जानता हो… क्योंकि सभी जानते हैं संकट में फंसने वालों के तारणहार बजरंगबली ही हैं. वैसे तो बजरंगबली का नाम सुनते ही सारे भूत-पिशाच और बदमाशों की हवा गुम हो जाती है, लेकिन भोजपुर जिले में कलयुग के चोर बजरंगबली से भी बलिष्ठ हो गए है.
आरा के पास कोईलवर के खेसरहियाँ पंचायत के भोपतपुर गाँव, की ठाकुरबाड़ी से शुक्रवार तड़के चोर बजरंगबली समेत भैरव बाबा की मूर्ति चुराकर चम्पत हो गए. जानकारी के अनुसार चोरी गई दोनों मूर्तियाँ काफी पुरानी हैं. ग्रामीणों के अनुसार ये मूर्तियाँ अष्टधातु की हैं. भगवान की मूर्तियों की तलाश में जुटी भोजपुर पुलिस मूर्ति के बारे में सच्चाई का पता लगा रही है. साथ ही चोरों को पकड़ने के लिए छापेमारी में भी लगी है.
मूर्ति चोरी के बाद निराश बैठे स्थानीय लोग
पुलिस के अनुसार जल्द ही मूर्ति चोरों को पकड़ लिया जायेगा. बताते चलें कि इस मठिया से तीन वर्ष पूर्व भी 2 मूर्तियाँ चोरी हो चुकी हैं.
अबतक मूर्तियों के चोरी पर नजर डालें तो सामान्यतः अबतक दूसरे भगवान की मूर्तियाँ ही चोरों ने चुरायी हैं. यह पहली घटना है जब जिले में बजरंगबली जैसे बलशाली महाबली देव की मूर्ति को चोरों ने चुराने की हिम्मत की है. अब बजरंगबली चोरों पर भारी पड़ते हैं या नहीं ये तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इस घटना ने फ़िलहाल मंदिर में रखे देवो को सहमा जरूर दिया है. मंदिर के पुजारी से लेकर जिला प्रशासन के लिए एक नयी चुनौती खड़ी हो गयी है. तो क्या, दूसरों को सुरक्षा देने वाले भगवान के मंदिर के चौखटों पर खुद उनकी ही सुरक्षा ही आज सवाल बन गया है!
आरा से ओपी पांडे
ये भी पढ़ें-