NH 31 पर छात्राओं ने क्यों लगाया जाम
आरा जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 3 किलोमीटर तक वाहनों की लगी लंबी कतार.
हरि गांव के सरकारी स्कूल में कुव्यवस्था को लेकर छात्र छात्राओं ने किया रोड जाम. 600 बच्चों के नामांकन के बात भी नहीं है बैठने की व्यवस्था पानी और शौचालय की व्यवस्था भी नहीं.
घटनास्थल पर BDO बच्चों को मनाने में लगे.रोहतास महिला कॉलेज के प्रचार्य भी जाम में फंसे.
आरा से ओपी पांडे