ऐतिहासिक धरोहर पर लिख दी आपत्तिजनक बातें

By Amit Verma May 29, 2017

आरा में बाबू कुंवर सिंह के किले पर आपत्तिजनक बातें लिखने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक रात के अंधेरे में ऐतिहासिक धरोहर बाबू कुँवर सिंह के किले पर किसी ने हेरोइन बिक्री और गांजा बिक्री चालु…. जैसी बातें लिखकर सनसनी फैला दी है. बता दें कि ये किला पुरातत्व विभाग के संरक्षण में है… 24 घंटे यहां सैप के जवान ड्यूटी में तैनात रहते हैं. इसके बावजूद…इस घटना से इस किले की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है.





1857 के प्रथम स्वन्त्रता संग्राम के योद्धा बाबू कुँवर सिंह के जगदीशपुर स्थित किले की दीवारों पर रात को किसी मनचले ने लिख दिया- “गाँजा बिक्री खुलेआम, हेरोइन बिक्री खुलेआम, शराब बिक्री खुलेआम..” साथ में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बबलू का भी नाम लिखा हुआ है. किसी ऐतिहासिक धरोहर के दीवार पर कैसे कोई यह दुःसाहसिक कार्य कर सकता है यह एक यक्ष सवाल है.

बताते चलें कि किले परिसर की देख रेख सैप जवान के हाथ में है. इस सन्दर्भ में जब जगदीशपुर SDO से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दीवार लेखन करने वाला पागल है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या दीवार लेखन वाले को डिटेन कर लिया गया है तो जवाब मिला नहीं. SDO ने बताया कि जगदीशपुर भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह के दो पुत्र हैं और दोनों पागल हैं. उन दोनों का दिमाग अस्पताल में कई बार डॉक्टर ने खोला है, वे ही ये सब हरकत करते रहते हैं. इसके पहले भी दो बार इस तरह का दीवार लेखन वह कर चुका है. लेकिन मजेदार बात यह है कि उसपर क़ानूनी कार्रवाई या उसकी गिरफ्तारी की जगह एक अधिकारी उसे पागल करार देता है. सवाल यह है कि किले के दीवार के फ्रंट साइड में ऊंचाई पर कुछ भी लिखने में काफी समय लगा होगा, ऐसे में क्या किले में तैनात किसी सुरक्षा गार्ड ने उस युवक को नहीं देखा? इस सवाल का जवाब जगदीशपुर SDO से मिला. उन्होंने बताया कि यह काम सुरक्षा में लगे सैप जवान और पुष्पा सिंह के लड़के का है. हालांकि उन्होंने लड़के का नाम नहीं बताया. सैप जवान के खिलाफ इसके पहले भी काम में कोताही बरतने के लिए जगदीशपुर SDO ने जिलाधिकारी को लिखा है लेकिन कार्रवाई ढाक के तीन पात वाली साबित हुई. अबतक कार्रवाई न होने से सैप के जवान अपनी मनमानी करते रहते है. किले की दीवार पर लिख़े गांजे और शराब के स्लोगनों को सदर अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि वह अब मिटाया जा चुका है और किले की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जल्द ही कार्रवाई की जायेगी.

पुरातत्व विभाग को भी कोसा
जगदीशपुर अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि पुरातत्व विभाग केवल बिल्डिंग खड़ी करके गायब हो जाता है, उसके रख-रखाव के लिए कभी नहीं ध्यान देता. पुरातत्व विभाग को पत्राचार भी कई बार किया गया लेकिन कुछ नहीं हुआ. नगर पंचायत के फंड से किले के कई टूटे हिस्से का मरम्मत हुआ वरना ऐतिहासिक धरोहर सार्वजनिक शौचालय की जगह ही बना रहता.

BJP नेताओं ने कहा प्रशासन जम्मेदारी निभाए


बिहार विधानसभा के पूर्व उपसभापति और पूर्व MLA अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर की सुरक्षा करना प्रशासन की जिम्मेवारी है. कोई दीवार पर लिख रहा था तो सुऱक्षा कर्मी क्या कर रहे थे? अबतक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? भाजपा लीगल सेल के प्रदेश महामंत्री तारकेश्वर सिंह ने कहा कि पुष्पा सिंह बहुत पहले भाजपा में थीं अब सक्रिय नहीं है. लेकिन फिर भी अगर कोई भी व्यक्ति इस तरह का काम किया है तो कानून को उसे पकड़ अपना काम करना चाहिए. वही भाजपा नेता प्रेम रंजन ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है कार्रवाई करने की जगह इस तरह का बयान किसी अधिकारी द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण है और यह बतलाता है कि प्रदेश के ऐतिहासिक धरोहर कितने असुरक्षित हैं. उन्होंने सुरक्षा में लगे गार्डो पर अविलम्ब कार्रवाई करने और साथ ही लिखने वाले को भी तुरन्त गिरफ्तार करने की बात कही.

आरा से ओपी पांडे

Related Post