लोगों ने भगवान भरोसे किया गांगी में पवित्र स्नान

By Amit Verma Apr 15, 2017

मेष संक्रांति के अवसर पर आरा में गंगा स्नान




हजारों लोगों की उमड़ी भीड़, नहीं दिखी कोई प्रशासनिक व्यवस्था

मेष संक्रांति के अवसर पर हर साल गंगा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है. लोग गंगा स्नान करते हैं और मेष संक्रान्ति पर दान पुण्य करते हैं. शुक्रवार को आरा के सभी घाटों पर लोगो ने गंगा स्नान किया चाहे सिन्हा घाट हो या बलुआ घाट हो या गांगी.

लेकिन पीपा पुल को लेकर उत्साहित लोगों की भारी भीड़ गांगी के पास उमड़ी. ये पुल बिहार यूपी के बोर्डर पर स्थित है. बिहार में आरा के महुली घाट से ये पुल यूपी के बलिया को जोड़ता है. ऐसे में लोग भारी संख्या में यहां उमड़ पड़े. बच्चों और युवाओं ने यहां खूब मस्ती की. लेकिन जब लौटने की बारी आई तो सारी मस्ती निकल गई. हजारों की भीड़ और नियंत्रित करने वाला कोई नहीं. नतीजा ये हुआ कि पीपा पुल जाम हो गया. गंगा स्नान के बहाने पीपा पुल देखने गए थे लोग, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनको इसी पुल पर पूरा दिन बिताना पड़ेगा. भूखे प्यासे बच्चे भी पूरे दिन प्यास से चीखते और चिलाते रहे. ना पानी और ना ही कोई और प्रशासनिक व्यवस्था यहां देखने को मिली.

महुली घाट पर सब भगवान भरोसे ही था. यहां तक कि कोई रेस्क्यू टीम भी वहां मौजूद नहीं थी. अगर कोई गंगा में डूबता तो वहां बचाने के लिए कोई उपाय नहीं था.

patnanow की टीम ने जब पड़ताल की तो एक और बात का खुलासा हुआ. बिहार और यूपी का बोर्डर होने के कारण यहां जमकर शराब की तस्करी भी होती है. यूपी बोर्डर के पास होने के कारण बिहार से लोग पीपा पुल या नाव के जरिए उस पार जाते हैं शराब पीते हैं और वापस लौट आते हैं.

आरा से आशुतोष

Related Post