30 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को अचानक हटाया

By Amit Verma Sep 21, 2016

 

3f8816c3-b9ad-4f40-a4a1-c3eb7fddbd79भभुआ के सरदार बल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी दो दिनों से अनशन पर बैठे हैं. दरअसल ये सभी कर्मचारी साल 1986 से ही महाविद्यालय में काम कर रहे थे. अचानक 25 महीेने का वेतन देकर उन्हें हटा दिया गया. इसी के विरोध में ये कर्मचारी अनशन पर बैठ गए. अनशनकारियों ने कुंवर सिंह विवि पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है औऱ उनकी प्रतिनियुक्ति होने तक अपना अनशन जारी रखने की चेतावनी दी है. आमरण अनशन करने वाले पांच कर्मचारियों में अवधेश कुमार सिंह,राजेन्द्र राय,अनिल कुमार सिंह, गौतम प्रसाद, और इंदु कुंवर शामिल हैं.




रिपोर्ट- आरा से ओमप्रकाश पांडे

 

Related Post