पटना में अब एंटी स्मोग गन दिखाएगा कमाल, कम होगा प्रदूषण

By dnv md Apr 27, 2023 #Anti smog gun

पटना।। राजधानी में वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में पटना नगर निगम द्वारा कई स्तर पर पहल किया जा रहा है. शहर को धूल से बचाने के लिए पटना नगर निगम ने कुल 10 एंटी स्मोग गन खरीद की गई हैं. गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा 2 मशीनों का पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है। नगर निगम के सभी सड़को पर एंटी स्मॉग गन के माध्यम से वातावरण में उड़ने वाली धूल पर पानी के फव्वारे का छिड़काव किया जाएगा.

किया जा रहा है ट्रायल




पटना नगर निगम द्वारा 10 मशीनों की खरीद की जा चुकी है. इसका ट्रायल किया जा रहा है जिसके बाद इसे सभी अंचलों में दिया जाएगा। पुर्व से पटना नगर निगम के पास 2 मशीनें है। ट्रायल के बाद सभी 6 अंचलों में 2-2 मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी। जिससे हर इलाके में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। पटना में भी इन मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़कों से होकर वातावरण में उड़ती धूल को एंटी स्मॉग गन से सामान्य करने में मदद मिलती है। बता दें कि एंटी-स्मॉग गन एक अति सूक्ष्म कोहरे को बनाने के लिए इस प्रकार डिजाइन की गई है, जिससे यह बहुत महीन पानी की बूंदें (10 माइक्रॉन से कम) उत्पन्न करती हैं। यह महीन पानी की बूंदें बड़े क्षेत्र में उच्च गति के पंखे की मदद से बौछार के माध्यम से फैलाई जाती हैं। इससे यह हवा में मौजूद छोटे धूल कणों को अवशोषित कर लेती हैं। दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों के बाद पटना में भी इस मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

मशीन में है पानी का टैंकर, क्षमता 9 हजार लीटर

पटना नगर निगम द्वारा खरीदी गई इस मशीन को पूरी तरह से ड्राइवर केबिन द्वारा कंट्रोल किया जाएगा।.मशीन में पानी का टैंकर लगा है, जिसकी क्षमता 9000 लीटर है। मशीन को ऐसे डिजाइन किया गया है कि यह 180 डिग्री तक घूमकर पानी की फुहारों का छिड़काव कर वायुमंडल से वायु प्रदूषण को कम करती हैं.

pncb

By dnv md

Related Post