अब मुख्यमंत्री के सलाहकार की भूमिका निभाएंगे अंजनी कुमार सिंह

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)। रिटायरमेंट के तुरंत बाद IAS अंजनी कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी मिल गई है. जैसी कि चर्चा थी, उन्हें मुख्यमंत्री का सलाहकार(नीति एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन) नियुक्त किया गया है. एक जून को मंत्रिमंडल सचिवालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी. अधिसूचना के अनुसार, पूर्व मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को राज्य मंत्री का दर्जा और सुविधाएं प्राप्त होंगी. अंजनी कुमार सिंह 31 मई को रिटायर हुए थे. इनका नियंत्री विभाग मंत्रिमंडल सचिवालय होगा. पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक वे इस पद पर रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग और बिहार विकास मिशन कार्यालय में अंजनी सिंह का कक्ष होगा.




अधिसूचना के मुताबिक राज्य के सर्वांगीण विकास से संबंधित नीतियों, संकल्पों और कार्यक्रमों का कार्यान्वयन निर्धारित समय में करने और लक्ष्यों की प्राप्ति में मुख्यमंत्री को परामर्श और सहयोग देना इनका दायित्व होगा. इसके अलावा समय-समय पर राज्य के विकास से संबंधित नीतियों, योजनाओं और कार्यक्रमों और उनके कार्यान्वयन से संबंधित अन्य दायित्व भी उन्हें सौंपे जा सकेंगे.

बता दें कि अंजनी कुमार सिंह के रिटायरमेंट के बाद दीपक कुमार का बिहार का मुख्य सचिव बनाया गया है.

By dnv md

Related Post