अंबा डाँडिया वर्कशॉप
युवाओं को सांस्कृतिक उत्सव का प्लेटफॉर्म देने की कोशिश




आरा में अम्बा द्वारा आयोजित डांडिया नाइट में जमकर प्रशिक्षको के साथ प्रतिभागी पसीना बहा रहे हैं. 3 दिवसीय डाँडिया वर्कशॉप होटल रीगल में ही प्रशिक्षकों द्वारा दिया जा रहा है. 21- 23 सितम्बर तक चलने वाले 3 दिनों के वर्कशॉप में वैसे लोग भाग लेंगे जिन्हें डांडिया खेलने नहीं आता है.

प्रशिक्षकों द्वारा दी जा रही है ट्रेनिंग

अम्बा के डाँडिया वर्कशॉप में अपूर्वा कुमारी और समीर श्रीवास्तव प्रतिभागियों को डाँडिया खेलने के गुर सिखा रहे हैं.

प्रशिक्षक और आयोजक समिति की सदस्य अपूर्वा कुमारी ने पटना नाउ को बताया कि युवाओं द्वारा आयोजित यह आयोजन उमंग और जोश से लबरेज संस्कृति को सहेजने की एक कोशिश है. वही समीर श्रीवास्तव कहते हैं कि हम छोटे शहर में एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहे हैं जहां चैन से परिवार के साथ कोई भी उत्सव को सेलिब्रेट कर सके.

प्रतिभागियों में महिला प्रतिभागियों के साथ पुरुष प्रतिभागियों की भी भागीदारी देखी गयी. दिलचस्प बात ये है कि पिछले बार के अम्बा द्वारा आयोजित इस डाँडिया नाईट ने ऐसा धमाल किया कि इस वर्ष शहर में डाँडिया आयोजन की बाढ़ सी आ गयी है. शहर में आधे दर्जन से ज्यादा डाँडिया आयोजन हो रहे हैं. इन आयोजनों में अम्बा के डाँडिया में लोगो की ज्यादा भागीदारी देखी जा रही है.

   

वर्कआउट का वर्कशॉप है डाँडिया वर्कशॉप

अगर आप वर्कआउट की सोच रहे हैं तो कहीं और जाने की जरूरत नही अम्बा के डाँडिया वर्कशॉप में चले आइये जहाँ लोग जमा के वर्कआउट कर पसीना बहा रहे हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन भी डाँडिया खेलने वाले प्रतिभागियों ने डाँडिया की जमकर प्रैक्टिस की और खूब पसीना बहाया.

अंबा द्वारा डांडिया नाइट पिछले साल भी आयोजित किया गया था जिसमें कई लोगों को फ्री डांडिया वर्कशॉप आयोजित कर ट्रेनिंग दी गई थी. आज के अंतिम दिन के डाँडिया कार्यशाला के बाद कल अम्बा के होने वाले डाँडिया नाइट में शहर के कई प्रतिष्ठित घरानों के लोग आने वाले हैं.

 

आरा से ओपी पांडे

Related Post