परिपाटी के अनुरूप ही सारे निर्णय लिए हैं – अलख निरंजन

By pnc Jan 24, 2023 #Alakh Niranjan BDO #darbhanga




नए निर्देश आएंगे तो उसी के अनुसार योजना राशि ट्रांसफर होगी

संजय मिश्र, दरभंगा

जिले के बहादुरपुर प्रखण्ड के चर्चित वित्तीय अनियमितता के मामले में वहां के बीडीओ अलख निरंजन ने अपना पक्ष रखा है. अपनी स्थिति स्पष्ट करते हुए उन्होंने दावा किया है कि सारे निर्णय मान्य परिपाटी के हिसाब से लिए गए.

मंगलवार को इस संवाददाता से बात करते हुए बीडीओ ने कहा कि करीब 75 लाख की राशि के कथित गबन मामले में पहले से जारी चलन का पालन करते हुए संबंधित एजेंसी के खाते में पंचायत समिति योजनाओं की राशि अंतरित की गई. उन्होंने ये भी कहा कि राशि ट्रांसफर प्रक्रिया की अभी तक की जारी परंपरा के संबंध में जिले के डीएम ने विभाग से मार्गदर्शन मांगा है. नए निर्देश आएंगे तो उसका अक्षरशः पालन करेंगे. एजेंसी के संबंध में भी नए निर्देश आएंगे तो उसे अपनाया जाएगा.

आपको बता दें कि ये मामला 15 वीं वित्त आयोग से जुड़ी योजनाओं का है. कई समिति सदस्यों ने विभिन्न फोरम पर अनियमितता की शिकायत की थी. इसके बाद डीएम ने जांच समिति गठित की. इसका जिम्मा गणेश कुमार को दिया गया था. जांच रिपोर्ट डीएम को सौंप दिया गया है और उसके मुताबिक कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक प्रमुख पर योजनाओं को बांटने में भेदभाव नहीं पाया गया. इस संवाददाता के पास उपलब्ध जांच रिपोर्ट की कॉपी पर यकीन करें तो इसमें ट्रांसफर हुई तमाम राशि को गबन नहीं माना गया है. महज रामभद्रपुर की एक योजना के स्थलीय जांच में गड़बड़ी पाई गई. मामले के संबंध में पटना नाउ में विस्तृत खबर छपी थी.

इस पूरी खबर को यहां पढ़ें

जांच रिपोर्ट मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से आक्रोश

pncdesk

By pnc

Related Post