सरकार ने किया फ्री, फिर भी एडमिशन के नाम पर हो रही वसूली

शुल्क वसूली के विरोध में छात्राओं का प्रदर्शन

A.I.S.F से जुड़ी छात्राओं ने प्राचार्य के खिलाफ खोला मोर्चा 




पटनासिटी के गुरू गोविन्द सिंह कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं का गुस्सा चरम पर था. पटना सिटी के चौक स्थित गुरू गोविन्द सिंह कॉलेज की छात्राओं ने एडमिशन फी लेने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. A.I.S.F. की छात्राओं का कहना था कि राज्य सरकार ने साल 2014 से ही पोस्ट ग्रैजुएशन तक छात्राओं की पढ़ाई निशुल्क कर दी है. लेकिन इस कॉलेज में B Com पार्ट 2 में एडमिशन के नाम पर छात्राओं से 1750 रूपए वसूले जा रहे हैं.

छात्राओं ने कॉलेज के प्राचार्य की मनमानी के खिलाफ जमकर हंगामा किया और मांग की एडमिशन फ्री किया जाए और जिन छात्राओं से फी लिया गया है, उसे तुरंत वापस किया जाय.

 

रिपोर्ट- पटना सिटी से अरुण