आया रिजल्ट….हुई अनबन, हंगामा और तोडफ़ोड़

By om prakash pandey Feb 20, 2018

तोड़-फोड़ और हंगामे के बीच घोषित हुआ रिजल्ट
छात्र संघ चुनाव में छात्र-जदयू का बजा डंका




AVBP दुसरे नम्बर पर और AISA तीसरे नम्बर पर
छात्र जद यू– 60, AVBP-57, AISA-40, NSUI– 03,छात्र RJD-02

जगजीवन कॉलेज आरा मेंं क्लीन-स्वीप कर छात्र-जदयू ने रचा इतिहास

आरा, 20 फरवरी. VKSU के छात्र संघ चुनाव के नतीजे सोमवार को जारी होने के बाद दिनभर कैम्पस का माहौल गर्म रहा. रहरह कर अपने अपने प्रत्याशियों के जीत की खबर सुन छात्र-छात्राएं नारे लगाते रहे. मतगणना केंद्रों पर पुलिस बल की मौजूदगी शांतिपूर्ण काउंटिंग के लिए देखी गयी. लेकिन इसके बावजूद भी काउंटिंग एरिया के बाहर कई कॉलेजो में हंगामे होते रहे. देर रात तक मतगणना स्थल पर छात्रों, शिक्षकों सहित नेताओं का जमावड़ा लगा रहा लेकिन स्पष्ट रूप से जीत की पूरी स्थिति स्पष्ट नही हो पाई. महिला कॉलेज में 10 में से अकेले 6 सीटों पर जीत हासिल के बाद AVBP नेता अमरेंद्र शक्रवार ने पटना नाउ से बात करते हुए कहा कि कुल सीटों पर विजय AVBP की ही होती लेकिन नैक एक्रीडेशन के समय AVBP द्वारा किये गए विरोध की वजह से कॉलेज की प्रोफेसर डॉ लतिका वर्मा ने षड्यंत्र कर छात्राओं को गुमराह किया जिसकी वजह से 4 सीट संगठन को कम मिला.

पटना नाउ को अपने सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छात्र जदयू को 60 सीट AVBP को 57 और AISA को 40 सीटों पर जीत हासिल हुई है. 2 कॉलेजो में 1 सीट को छोड़ दिया जाय तो छात्र जद यू ने क्लीन स्वीप किया है. वही महिला कॉलेज से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अध्यक्ष के रूप में प्रिया कुमारी एवम उपाध्यक्ष बन जीतने वाली रागिनी सिंह ने साबित कर दिया कि जीत के पार्टी का सिंबल होना नही आपके व्यवहार कुशलता होती है. सबसे ज्यादा झटका NSUI को लगा है.

हमेशा मुद्दों और छात्र संगठन हितों के लिए चर्चा और सक्रिय रहने वाला NSUI मात्र 3 सीट हासिल कर हाशिये पर सिमट गया है. वही मात्र 2 सीट ले  छात्र राजद ने अपने नाम को जीवित रखा है. जबकि आरा विधानसभा से वर्तमान में राजद के 5 विधायक और 1 MLC हैं. यही स्थिति लोजपा, छात्र रालोसपा और जाप जैसी पार्टियों का हुआ है. कई छात्र संगठनों के तो खाते भी नही खुले तो कईयों को चुनाव के लिए प्रत्याशी ही नही मिले थे. वही वाणिज्य संकाय से छात्र शक्ति के शुभम कुमार ने जीत हासिल की है.

छात्र जदयू का रहा दबदबा,कई कालेजों में सभी सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नो में नाम अंकित की

VKSU आरा के छात्र संघ चुनाव में छात्र जदयू का दबदबा रहा. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अविनाश राव के नेतृत्व में छात्र जदयू शाहाबाद में उदाहरण बनकर उभरा. अविनाश राव द्वारा छात्र जद यू के विवि अध्यक्ष की कमान संभालते ही संगठन को मजबूत करने में शाहाबाद के चारो जिलों ने अपना दम खम दिखाया जिसका परिणाम छात्र संघ चुनाव के नतीजे दिखा रहे है. जगजीवन कॉलेज में जहां संगठन ने क्लीन स्वीप कर सबको चकित कर दिया वही, S.N. कॉलेज सहमल खैरा देव, से छात्र जदयू समर्थित उम्मीदवारों ने परचम लहराया. संयुक्त सचिव पद छोड़कर सभी सीटों पर संघटन ने जीत दर्ज की है.

ऐसी रही छात्र जदयू की कॉलेजों में जीत :-
जगजीवन कॉलेज,आरा
अध्यक्ष- चन्दन कुमार
उपाध्यक्ष- चंद्रभानु सिंह
सचिव- रविकांत कुमार
संयुक्त सचिव- पप्पू कुमार गोंड़
कोषाध्यक्ष- सुजीत कुमार
वही कॉलेज प्रत्तिनिधि के रूप में मोनू कुमार राय 155 वोट से, राकेश कुमार रौशन 130 वोट से, प्रवीण कुमार सिंह 123 वोट से, दीपनारायण कुमार ने 150 वोट से ऎतिहासिक जीत दर्ज कर संगठन का परचम लहराया है.

S.N. कॉलेज सहमल खैरा देव
अध्यक्ष- अमित पटेल
उपाध्यक्ष- स्मिता तिवारी
संयुक्त सचिव- अभिनंदन कुमार
कॉलेज प्रत्तिनिधि- दिपक कुमार,पूजा कुमारी

महाराजा विधि महाविद्यालय, आरा
अध्यक्ष- पंकज कुमार पांडेय
कॉलेज प्रत्तिनिधि- सुशील कुमार

महाराजा कॉलेज,आरा
अध्यक्ष- नीतीश कुमार
कॉलेज प्रत्तिनिधि- अमन किशोर,सरिता कुमारी

हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय,आरा
कॉलेज प्रत्तिनिधि- मधु एवम अनिशा कुमारी,

अंजबीत सिंह महाविद्यालय,बिक्रमगंज
अध्यक्ष- विपल्व सिंह
उपाध्यक्ष- आलोक कुमार
संयुक्त सचिव- हिमांशु कुमार
कोषाध्यक्ष- आदित्य राज
कालेज प्रतिनिधि- बीर बहादुर सिंह,सोनू निगम,पवन कुमार डंपी,दीपक कुमार,शिवम कुमार मिश्र

एस पी जैन कॉलेज सासाराम
अध्यक्ष- प्रमोद यादव
संयुक्त सचिव- सुधांशु भूषण
कोषाध्यक्ष- रवि कुमार यादव
कॉलेज प्रत्तिनिधि- निखिल राज,रिशु कुमार

शेरशाह कालेज,सासाराम
अध्यक्ष- शशि कुमार
सचिव- संजीत कुमार रफ्तार
संयुक्त सचिव- सोनाली सिंह राजपूत
कोषाध्यक्ष- सोनू कुमार
कॉलेज प्रतिनिधि- निखिल कुमार,सुमित कुमार,राहुल कुमार, अंशु कुमार,सोनू यादव

श्री शंकर कॉलेज,सासाराम
कॉलेज प्रत्तिनिधि- दीपक कुमार एवम अनिल कुमार

रोहतास महिला कॉलेज,सासाराम
संयुक्त सचिव- आशा कुमारी
कॉलेज प्रत्तिनिधि- खुशी कुमारी

जवाहरलाल नेहरू कॉलेज,डिहरी
कालेज प्रत्तिनिधि- अमित प्रकाश, अनुराग शर्मा

S.V.P कॉलेज,भभुआ
सचिव- पवन कुमार सिंह

माले नेता पर हमला, की हवाई फायरिंग


छात्र संघ चुनाव में महिला कॉलेज के अपने 2 जीते हुए प्रतिनिधियों के साथ माले नेता जीत का जश्न मना रहे थे कि इतने में असामाजिक तत्वों ने लाल सलाम मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिया. इसपर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी, जिससे गुस्साये असामाजिक तत्वों ने माले नेता अमित कुमार बंटी पर हमला बोल दिया. लगभग 20 की संख्या में हमलावरों से बचने के लिए माले नेता को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 2 राउंड गोली चलने की खबर है. गोली चलने के दौरान महिला कॉलेज में पुलिस मौजूद थी बावजूद इसके पुलिस ने गोली चलने की ऐसी किसी वारदात से पलड़ा झाड़ा है. वहीं माले नेता ने भी पटना नाउ से बातचीत करते हुए ऐसी किसी घटना से इनकार किया है.

पूर्व मेयर बे-इजाजत घुसे काउंटिंग एरिया में, तो हो गया हंगामा

महाराजा कॉलेज में जीत का जश्न मना रहे छात्र जदयू के जीते नेताओं से मिलने पहुँचे पूर्व मेयर सुनील यादव नेताओ के साथ लॉ कॉलेज में प्रवेश किये तो उनके साथ छात्रों का हुजूम भी काउंटिंग एरिया में प्रवेश कर गया. खड़े पुलिस बल देखते रह गए और अभी रोकने का प्रयास कर ही रहे थे कि बाकि संगठनों के नेताओं ने यह देख हंगामा खड़ा कर दिया और वे भी अंदर प्रवेश कर गए. हंगामे को देख फिर पुलिस ने सबको बारी-बारी से बाहर निकाला.

इधर सुबह से ही रह-रह कर जगजीवन, SB कॉलेज और महाराजा कॉलेज में हंगामे की खबर आते रही. कभी काउंटिंग को लेकर तो कभी जीत से बौखलाए विपक्षियों के खीज ने हंगामा खड़ा किया. हारे हुए प्रत्याशी जीतने वालों पर पक्षपात और धंधली का आरोप लगाते रहे. रिकाउंटिंग के लिए भी देर रात तक हंगामा छात्र करते रहे. जगजीवन कॉलेज में छात्र राजद के समर्थकों ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र जदयू को मदद करने का आरोप लगाया और पुनः काउंटिंग के लिये हँगामा किया. उन्होंने उग्र हो कैम्पस में तोड़ फोड़ भी किया, जिसे पुलिस ने बाद में बाहर कर दिया. उन्होंने कॉलेज के बाहर धरना भी दिया. पुनः काउंटिंग को ले AISA ने भी जैन कॉलेज में हंगामा किया और धरना ओर बैठ गए. इस वजह से सीटो की स्थिति देर रात तक स्पष्ट नही हो पाई.

आरा से ओ पी पांडेय के साथ सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post