जिम्मेदारी ही दिलाएगा कोरोना से मुक्ति

कोरोना व उसके संक्रमण के खिलाफ सभी को निभानी होगी अपनी जिम्मेदारी : डीआईओ

  • संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ ठीक होने वाले मरीजों की तादात बढ़ने लगी
  • कोविड-19 का टीका संक्रमण से बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण
  • स्वास्थ्य अधिकारियों ने की पहली डोज ले चुके लाभार्थियों से अनिवार्य रूप से दूसरी डोज लेने की अपील

  • आरा, 12 मई. जिले में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ ठीक होने वाले मरीजों की तादात बढ़ने लगी है. जिसका श्रेय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों को जाता है. एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारी सरकार के द्वारा घोषित लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में लगे रहे, वहीं स्वास्थ्य समिति के चिकित्सक व कर्मियों ने संक्रमित लोगों के इलाज करने में दिन रात एक कर रखा है. इसी क्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (डीआईओ) डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से टीके का लाभ लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कोरोना का टीका संक्रमण से बचाव का एक मात्र जरिया है. स्वास्थ्य परीक्षणों में यह पूरी तरह साबित हो चुका है. टीका का संपूर्ण डोज लेने के बाद संक्रमण की संभावना 90 फीसदी तक कम होती है. टीका का दोनों डोज लेने के बाद अगर कोई व्यक्ति संक्रमित होते हैं, तो उन पर रोग का प्रभाव व इससे जुड़ी जटिलता काफी कम होगी. साथ ही, वह बीमारी के लक्षणों से जल्द निजात पा जाएंगे.
  • 18+ के लाभार्थियों के लिए पीएचसी पर हो रहा टीकाकरण
  • डीआईओ डॉ. सिन्हा ने तमाम जिलावासियों से टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा टीका लगाने के बाद आप और आपका परिवार कोरोना संक्रमण से सुरक्षित होगा.आप सुरक्षित होंगे तो आपका देश सुरक्षित होगा। रविवार से 18+ के लाभार्थियों के लिए भी टीकाकरण शुरू हो चुका है. जिसके लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) पर अतिरिक्त व्यवस्था की गई है. वहीं, 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने के लिये अलग से सत्रों का संचालन किया जा रहा है. निर्धारित आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोग टीका लगवायें. इसके अलावा डीआईओ डॉ. सिन्हा ने पहली डोज ले चुके लोगों को भी दूसरी डोज लेने की सलाह दी है. उन्होंने बताया 45 व उससे अधिक उम्र के लोग जिन लोगों ने पहला टीका ले लिया है, उन्हें निर्धारित अवधि में दूसरा डोज अनिवार्य रूप से लेना होगा. जब तक वह दूसरी डोज नहीं लेंगे, उनके शरीर में संक्रमण से लड़ने के खिलाफ एन्टी बॉडीज का निर्माण नहीं होगा.
  • सभी को अपने हिस्से की लड़ाई लड़नी होगी
    डीआईओ डॉ. सिंह ने कहा कोरोना को हराना है, तो हम सभी को मिलकर आगे बढ़ना होगा. सिर्फ सरकार या स्वास्थ्य विभाग के बूते यह संभव नहीं है. इसके लिये हर एक व्यक्ति को अपने हिस्से की लड़ाई लड़नी होगी. जब तक देश की तमाम जनता संगठित होकर इसके खिलाफ खड़ी नहीं होगी तब तक कोरोना से जुड़ी चुनौतियों को खत्म करना मुश्किल है. उन्होंने तमाम जिलावासियों से निश्चित रूप से मास्क का उपयोग करने, शारीरिक दूरी का ध्यान रखने व नियमित समयांतराल पर हाथों की सफाई करने की अपील की. उन्होंने कहा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशित अनुपालन ही हमें कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में जीत दिलायेगा.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट




Related Post