आज का पंचांग एवम राशिफल (21.12.2017)

जय श्री महाकाल

|| श्री गणेशाय नमः ||




आज का पञ्चाङ्ग एवं राशिफल

आज का पंचांग
विक्रम सम्वत् 2074 साधारण
मास – पौष शुक्ल पक्ष, (सुदी)
तिथि – तृतीया सायं 07:33 तक, फिर चतुर्थी तिथि।
गुरुवार, दिनांक 21/12/2017
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा दिन में 03:54 तक, फिर श्रवण नक्षत्र ।
योग – व्याघात दिन-रात ।
करण – तैतिल प्रात: 06:39 तक, फिर गर सायं 07:57 तक, फिर वणिज करण ।
ऋतु – हेमन्त
सूर्य – दक्षिणायण
🌙 चन्द्रमा – मकर राशि पर ।

ग्रह स्थिति –

सूर्य – धनु राशि पर । मंगल – तुला राशि पर । बुध – वृश्चिक राशि पर वक्री । गुरु – तुला राशि में है । शुक्र – वृश्चिक राशि पर । शनि – धनु राशि में है अस्त । राहु – कर्क राशि में है । केतु – मकर राशि में है ।
🌞 सूर्योदय 06:13 सूर्यास्त 16:56
राहुकाल – 12:55 से 14:15 तक ।
अभिजित – मुहूर्त – 11:13 से 11:56 तक ।
दिशाशूल – पश्चिम और उत्तर दिशा की यात्रा नहीं करे ।
दिशाशूल दोष निवारण – घर से साबुत जीरा या दही खाकर यात्रा में जाये ।
यात्रा निषेध नक्षत्र – भरणी, कृत्तिका, आर्द्रा, आश्लेषा, मघा, चित्रा, स्वाती, और विशाखा इन 8 नक्षत्रों में यात्रा नहीं करनी चाहिये | और पूर्व में ज्येष्ठा, दक्षिण में पूर्वाभाद्रपद, पश्चिम में रोहिणी, उत्तर में उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र रहे तो कदापि यात्रा नहीं करनी चाहिये ।
यात्रा निषेध वार- पूर्व में सोम, शनि, पश्चिम में शुक्र, रवि, उत्तर में मंगल, बुध, दक्षिण में गुरुवार को यात्रा नहीं करनी चाहिये ।
आज – खरमास मास चल रहा है, तारा लगा हुआ है 11/12/2017 से ।

⏱⏱ चौघड़िया ⏱⏱

शुभ  06:13 से 07:33 तक ।
रोग  07:34 से 08:53 तक ।
उद्वेग  08:54 से 10:14 तक ।
चर  10:15 से 11:34 तक ।
लाभ  11:35 से 12:54 तक ।
अमृत  12:55 से 14:15 तक ।
काल  14:16 से 15:35 तक ।
शुभ  15:36 से 16:56 तक ।
अमृत  16:57 से 18:35 तक ।
चर  18:36 से 20:15 तक ।
रोग  20:16 से 21:54 तक ।
काल  21:55 से 23:34 तक ।
लाभ  23:35 से 01:14 तक ।
उद्वेग  01:15 से 02:53 तक ।
शुभ  02:54 से 04:33 तक ।
अमृत  04:34 से 06:12 तक ।

नोट – एक चौघड़िया लगभग डेढ़ घण्टा तक रहता है, शुभ के चौघड़िया में विवाह कार्य, सगाई, चुड़ा मुहूर्त्त, स्त्री श्रृंगार आदि करे, लाभ में व्यापार, रुका हुआ धन के लिए बात करना, आभूषण, सोना-चांदी, हीरा आदि लेना, अमृत में सभी कार्य करने की अनुमति है, चर में मशीन, कारखाना से जुड़े काम, गाड़ी आदि कार्य करे, काल में धन संग्रह, एवं रुका हुआ धन वापस लेने से धन वृद्धि होगी, उद्वेग में भूमी क्रय-विक्रय एवं कोई स्थाई काम करे, रोग में रोग मुक्त होने से रोगी को स्नान करना चाहिये ।

आज का राशिफल

राशिफल

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, अ
कामयाबी भरा दिन हो सकता है, अचानक धन लाभ भी हो सकता है, किसी शुभ चिंतक से राय लेकर काम करे फायदा अवश्य होगा, मन वश में रखे, 1 किलो हरी सब्जी किसी गणेश जी के मंदिर में चढ़ाये सफलता मिलेगी, हरे वस्त्र नहीं धारण करे ।
वृष – ई, ऊ, ऐ, ओ, वा, वी, वु, वे, वो
भाग्यशाली दिन हो सकता है इसलिये जो भी काम करे फायदा अवश्य होगा, परिवार के लोग पुरा साथ देंगे, मन प्रसन्न रहेगा, 9 मिठाई किसी गरीब को दे सफलता मिलेगी, लाल वस्त्र नहीं धारण करे ।
मिथुन – का, की, कू, घ, ड, छ, के, को, हा
नुकसान भरा दिन हो सकता है इसलिये जो भी काम करे सोच समझकर ही करे नहीं तो झगड़ा भी हो सकता है, मन वश में रखे, 800 ग्राम हरी सब्जी किसी गरीब को दे सफलता मिलेगी, सफेद वस्त्र नहीं धारण करे ।
कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
खुशियों भरा दिन हो सकता है इसलिये ज्यादा से ज्यादा काम करने की जरुरत है, बिना कारण समय खराब नहीं करे, मन खुश रहेगा, 7 केले किसी ब्राह्मण को दे सफलता मिलेगी, पीले वस्त्र नहीं धारण करे ।
सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
खाने-पीने का पुरा ध्यान रखने की जरुरत है नहीं तो बीमार भी हो सकते है, काम-धन्धे अच्छे बने रहेंगे, मित्र साथ देंगे, मन चंचल रहेगा, 600 ग्राम चना दाल किसी हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाये सफलता मिलेगी, काले वस्त्र नहीं धारण करे ।
कन्या- टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
सफलता भरा दिन हो सकता है, अचानक धन लाभ भी हो सकता है, कोई नये आदमी से काम बन सकता है, मित्र साथ देंगे, मन खुश रहेगा, 500 ग्राम लड्डू किसी हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाये सफलता मिलेगी, पीले वस्त्र नहीं धारण करे ।
तुला- रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू त
नुकसान भरा दिन हो सकता है इसलिये जो भी काम करे सोच समझकर ही करे नहीं तो झगड़ा भी हो सकता है, मन वश में रखे, 4 फल किसी गणेश जी के मंदिर में चढ़ाये सफलता मिलेगी, लाल वस्त्र नहीं धारण करे ।
वृश्चिक- तो, ना, नी, नु, ने, नो, या, यी, यू
कामयाबी भरा दिन हो सकता है, कोई बड़ा काम बन सकता है चेष्टा करके देखे, आपसी तालमेल बना कर काम करे, मन चंचल रहेगा, 300 ग्राम हरी सब्जी किसी गरीब को दे सफलता मिलेगी, काले वस्त्र नहीं धारण करे ।
धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ़ा, भ
सफलता भरा दिन हो सकता है, कोई चमत्कारी काम बन सकता है, नये आदमी से काम बन सकता है चेष्टा करके देखे, मन चंचल रहेगा, 2 मूली अपने सर पर घुमाकर किसी गरीब को दे सफलता मिलेगी, हरे वस्त्र नहीं धारण करे ।
मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
सफलता भरा दिन हो सकता है, अचानक धन लाभ भी हो सकता है, नये लोग पुरा साथ देंगे, सुख समृद्धि बनी रहेगी, मन खुश रहेगा, 1 किलो दुध किसी शंकर भगवान के मंदिर में चढ़ाये सफलता मिलेगी, काले वस्त्र नहीं धारण करे ।
कुम्भ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
नुकसान भरा दिन हो सकता है इसलिये जो भी काम करे सोच समझकर ही करे नहीं तो झगड़ा भी हो सकता है, मन वश में रखे, 12 केले किसी ब्राह्मण को दे सफलता मिलेगी, पीले वस्त्र नहीं धारण करे ।
मीन- दी, दु, थ, क्ष, ञ, दे, दो, चा, ची
सफलता भरा दिन हो सकता है इसलिये ज्यादा से ज्यादा काम करने की जरुरत है, परिवार के लोग पुरा साथ देंगे, मन खुश रहेगा, 11 सिक्के किसी गरीब को दे सफलता मिलेगी, निले वस्त्र नहीं धारण करे ।
जय श्री महाकाल

साभार – पंडित श्री अजय दूबे

             ज्योतिषाचार्य एवं वैदिक कर्मकांड आचार्य

             महाकालेश्वर, उज्जैन
             +918839926316