सीएम नीतीश चंपारण से शुरू कर रहे अपनी यात्रा
पहले चरण में नौ जिलों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
पटना।। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा आज पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है. बेतिया से शुरू हो रही इस यात्रा में मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा और 7 निश्चय से संबंधित योजनाओं और जिले के अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्य प्रारंभ के बाद जनसंवाद भी करेंगे. कार्यक्रम के अंत में जिले की समीक्षा बैठक होगी.

मुख्यमंत्री आज हेलीकॉप्टर से पटना से रवाना हो रहे हैं. बता दें कि पहले चरण की समृद्धि यात्रा 16 से 24 जनवरी तक होगी. 17 जनवरी शनिवार को मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण जाएंगे. रविवार को मुख्यमंत्री पटना में रहेंगे. सोमवार को सीतामढ़ी और शिवहर, मंगलवार को गोपालगंज, बुधवार को सारण, गुरुवार को सिवान, शुक्रवार को मुजफ्फरपुर और शनिवार को वैशाली में समृद्धि यात्रा का मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है.
pncb
