पटना।। बिहार के लिए आज बड़ा दिन है. विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे और ये तय होगा कि राज्य में अब किसकी सरकार बनेगी और कौन विपक्ष में बैठेगा.
पटना के एक एन कॉलेज में जिले के 14 विधानसभा सीटों की मतगणना चल रही है. रिजल्ट और रुझान के लिए चुनाव आयोग ने की व्यवस्था की है. साथ ही जिला प्रशासन ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा कि 14 नवम्बर को ए.एन. कॉलेज, पटना में पटना जिला के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी. हर एक राउण्ड के परिणाम की सूचना विभिन्न माध्यमों जैसे भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाईट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया इत्यादि से कोई भी व्यक्ति घर बैठे देख सकते हैं. मतगणना परिणाम जानने के लिए आम लोगों को ए.एन. कॉलेज के समीप आने की कोई आवश्यकता नहीं है. यातायात व्यवस्था, जन सुविधा एवं लोक हित के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन, पटना आम जनता से अपील करता है कि आप जहाँ हैं वहीं से सुविधाजनक ढंग से मतगणना परिणाम की जानकारी लें. ए.एन. कॉलेज के पास आने की कोई ज़रूरत नहीं है.

बिल्कुल सही , सटीक और भरोसेमंद रिजल्ट अपडेट के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
https://results.eci.gov.in/ResultAcGenNov2025/index.htm
pncb
