पटना में वोटिंग के लिए फ्री रैपिडो बाइक और वोटिंग के बाद मूवी टिकट @50%

पटना।। बिहार विधानसभा चुनाव में गुरुवार को पहले फेज में 121 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. पटना में भी कल वोटिंग होगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. पटना डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एस एम त्यागराजन ने कहा कि “पटना में कुल 5,677 मतदान केंद्र हैं. इसमें 541 महिला मतदान केंद्र, 49 आदर्श मतदान केंद्र, 14 PwD मतदान केंद्र एवं 3 युवा मतदान केंद्र हैं. जिला प्रशासन, पटना सभी बूथ पर 6 नवंबर को आपके स्वागत के लिए तैयार है. आप ज़रूर आएँ और गर्व से वोट डालें.”

मतदान का दिन अत्यंत हर्ष एवं सशक्तिकरण का दिन है. सभी मतदाता 6 नवंबर को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपार गर्व की अनुभूति करें: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना




अगर आपको अपनी वोटर स्लिप नहीं मिली है तो इस लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें अपनी वोटर स्लिप- https://electoralsearch.eci.gov.in/ साथ ही, ये भी पता करें कि आपका मतदान केन्द्र कहां है.

वोटर्स के लिए उपलब्ध सुविधाएं

आप चाहे फर्स्ट टाइम वोटर हों या पुराने वोटर, मतदान जरूर करें. पटना नाउ की पूरी टीम की ओर से पटनावासियों और पूरे बिहार के लोगों के लिए ये संदेश है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि आपके पसंद के जनप्रतिनिधि चुने जाएं. पटना जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मतदाताओं के लिए ना सिर्फ सरकार बल्कि रैपिडो बाइक और सिनेमा हॉल्स की ओर से भी कई सुविधाएँ 6 नवंबर को उपलब्ध कराई जा रही हैं. अगर आप वोट करने जा रहे हैं तो रैपिडो बाइक की सहायता ले सकते हैं जो 50 रूपये तक की सवारी मुफ्त में कराएगा. वहीं वोट डालने के बाद आप पटना के किसी भी सिनेमा हॉल में वोट की स्याही का निशान दिखाकर 6 और 7 नवंबर को 50% डिस्काइंट पर कोई भी मूवी देख सकते हैं.

वोट डालने के लिए अगर आप अपने साथ मोबाइल लेकर जाते हैं तो आपको अपना मोबाइल मतदान केन्द्र के बाहर ही जमा करना होगा. अपने वोटर स्लिप के साथ अपना मतदाता पहचान पत्र या आधार या कोई पहचान पत्र लेकर जरूर जाएँ. आप निम्न में सो कई एक दस्तावेज अपने साथ ले जा सकते हैं.

पटना डीएम ने मतदाताओं से दिनांक 06.11.2025 (छ: नवम्बर) को अपना वोट अवश्य डालने का आह्वान किया. मतदाताओं के नाम एक संदेश में उन्होंनेे बिना किसी भय या प्रलोभन के निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त वयस्क मताधिकार का सुसूचित, नैतिक एवं प्रलोभन-मुक्त तरीके से प्रयोग कर हम अपने समृद्ध लोकतंत्र को एक नया आयाम दे सकते हैं.

@biharelection #patnavotes @patnadm @biharpolitics

pncb

(थंबनेल फोटो साभार सोशल मीडिया)

Related Post