फुलवारीशरीफ में जदयू और सीपीआई एमएल के बीच होगा मुकाबला

श्याम रजक ने बतौर जदयू प्रत्याशी किया नामांकन

सीपीआइ एम एल प्रत्याशी ने भी किया नामांकन




पटना। अजीत।। JDU से पूर्व मंत्री श्याम रजक और भाकपा माले से वर्तमान विधायक गोपाल रविदास ने फुलवारी शरीफ से बुधवार को नामांकन किया.

फुलवारी (188-अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित भाकपा (माले) प्रत्याशी गोपाल रविदास ने बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन के समय उनके प्रस्तावक विजय केवट और गुरुदेव दास उपस्थित थे.

नामांकन के बाद एस.के. मैरेज पार्क, फुलवारी शरीफ में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गोपाल रविदास ने कहा, “इस बार हम पहले से कहीं अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे. फुलवारी शरीफ की जनता हमारे द्वारा कराए गए विकास कार्यों से संतुष्ट है और हमने अपना विकास रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रखा है.”

उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सुशासन बाबू बीमार हैं और बीजेपी काले कारनामों में लिप्त है. आज की जनता, विशेषकर युवा वर्ग, नौकरी देने वाली सरकार चाहती है — और यह केवल तेजस्वी सरकार ही दे सकती है.”

नामांकन के साथ श्याम रजक ने की संपत्ति और आपराधिक मामलों की घोषणा, कुल संपत्ति 2 करोड़ से अधिक.

इधर जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने बुधवार को फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन के साथ ही उन्होंने निर्वाचन आयोग को अपनी और अपनी स्वर्गीय पत्नी की संपत्ति तथा दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी सौंपी है.

दाखिल शपथपत्र के अनुसार, श्याम रजक और उनकी स्वर्गीय पत्नी के नाम पर विभिन्न बैंकों में कुल 61 लाख रुपये की जमा राशि है. उनके पास एक 5 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी है, जबकि उनकी पत्नी के नाम तीन लाख रुपये की दो बीमा योजनाएं हैं.

वाहनों में उनके पास एक स्कॉर्पियो और एक होंडा सिटी कार है, जबकि पत्नी के नाम पर एक टाटा सफारी कार दर्ज है. अचल संपत्तियों में श्याम रजक के नाम पूर्वी लोहानीपुर स्थित 2042 वर्ग फीट का पुश्तैनी मकान है, जिसकी अनुमानित कीमत 96 लाख 75 हजार रुपये बताई गई है. इसके अलावा खलीलपुरा, फुलवारी शरीफ (अंचल दानापुर) में पांच कट्ठा जमीन और मकान की कीमत 80 लाख रुपये आंकी गई है. पत्नी के नाम पर आरा गार्डन में दो फ्लैट दर्ज हैं.

श्याम रजक ने यह भी बताया कि उन पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं — गांधी मैदान थाना कांड संख्या 360/20, कोतवाली थाना 164/21 और शास्त्रीनगर थाना 619/13, जिनमें वे फिलहाल न्यायालय से जमानत पर हैं. नामांकन के बाद सभा में पहुंचे जेडीयू नेता नीरज कुमार की कार पर यातायात पुलिस ने काटा चालान. भीड़भाड़ वाले इलाके में गलत पार्किंग से फंसा यातायात.

Related Post