राजद में शामिल हुए जदयू के पूर्व सांसद और विधायक

पटना ।। जनता दल यू और पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्व घोसी विधायक राहुल शर्मा, पूर्व प्रत्याशी वैशाली विधानसभा,लोजपा (रामविलास ) के अजय कुशवाहा और सांसद गिरधारी यादव के पुत्र ‌चाणक्य प्रकाश ने अपने समर्थकों के साथ आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की.

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि इन चारों के शामिल होने से पूर्वांचल और सीमांचल में पार्टी को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि जनता दल यू के भुंजा पार्टी के लोग भाजपा के नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर जनता दल को चला रहे हैं. जनता दल यू के अंदर कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं है और विचारहीन लोग भाजपा के अनुसार पार्टी चलाने पर मजबूर कर दिया है.




उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह की राजनीति की है उसके कारण बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन खटारा और नकारा सरकार ने खो दिया है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है, जिसको मजबूती प्रदान करने के लिए अति पिछड़ा समाज के लोग सामाजिक न्याय और आर्थिक न्याय की धारा के साथ खड़े हैं और राष्ट्रीय जनता दल के साथ जुड़ रहे हैं.

इस अवसर पर जनता दल यू के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि जनता दल में पिछड़े वर्ग और लव कुश समाज के लोगों को और तीन लोगों ने पूरी पार्टी को हाईजैक कर लिया है जिसके कारण पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दलित, महादलित ,आदिवासी और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में बेचैनी हैं क्योंकि वहां उनकी बातें नहीं सुनी जा रही है.

इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, अली अशरफ फातमी, झारखंड के मंत्री संजय यादव, सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, बीमा भारती, संजय यादव, राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, ललित यादव, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.
राजद प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने चारों नेताओं को सदस्यता रसीद के साथ पार्टी का प्रतीक चिन्ह गमछा देकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और सभी का स्वागत किया.

pncb

Related Post