5223 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मी हड़ताल छोड़ काम पर लौटे

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दी जानकारी

बुधवार को 502 अपील अभ्यावेदन को मिली मंजूरी, 1902 को अब तक स्वीकृति, प्रक्रिया लगातार जारी




पटना : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल का असर दिख रहा है. हड़ताल पर गए विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मियों की वापसी तेज हुई है. विभाग द्वारा अपील अभ्यावेदन का अवसर दिए जाने के बाद बर्खास्त संविदाकर्मी पुनः सेवा में लौट रहे हैं. अब तक 5223 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मी हड़ताल छोड़कर काम पर लौट चुके हैं. बुधवार को 502 अपील अभ्यावेदनों को स्वीकृति दी गई. अभी तक आए अन्य अपील अभ्यावेदनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार जारी है.

इधर, पटना मुख्यालय और विभागीय दफ्तरों में भी बर्खास्तकर्मियों की भीड़ अपील दाखिल करने के लिए उमड़ रही है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इस पहल से बर्खास्त कर्मियों को दोबारा सेवा में आने का सुनहरा अवसर मिला है.
गौरतलब है कि विभाग की अपील के बाद लौटने वालों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ती गई और 54 व 402 के बाद मंगलवार तक 1400 अपील अभ्यावेदनों को स्वीकृति दे दी गई थी. बुधवार को 502 और अपील अभ्यावेदन को स्वीकृति मिली. इस तरह अब तक कुल 1902 अपील अभ्यावेदन को स्वीकृति दी जा चुकी है. इससे पहले 3321 विशेष सर्वेक्षण संविदाकर्मी काम पर लौट गए थे. विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में शेष बचे कर्मी भी अपील कर अपने काम पर वापसी करेंगे.

इस प्रकार अब तक पूर्व के 3321 एवं अपील अभ्यावेदन के आधार पर स्वीकृत 1902 अर्थात कुल 5223 विशेष सर्वेक्षण कर्मी कार्य पर लौट चुके हैं. वहीं ई मेल एवं कार्यालय में आए अन्य अपील अभ्यावेदनों पर कार्रवाई की प्रक्रिया लगातार चल रही है.

बता दें कि पिछले दिनों राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने अपील की थी जिसका असर होता नजर आ रहा है.

pncb

Related Post