महिलाओं के लिए अच्छी खबर: पहले 10 हजार और उसके बाद 2 लाख रुपए तक की मिलेगी सहायता

बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा दिन

सात सितंबर से हो रही है शुरुआत




पटना।। बिहार की महिलाओं के लिए नीतीश सरकार की एक बड़ी पहल की शुरुआत रविवार सात सितंबर से हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल और जागरूकता अभियान की शुरुआत की.

जानिए क्या हैं इस योजना के मुख्य बिन्दु

बिहार सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. आर्थिक सहायता के रूप में ₹10000 की पहली किस्त दी जाएगी.

महिला द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद सरकार इसका आकलन करेगी और उसके बाद ₹200000 तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी.
इस योजना का नोडल ग्रामीण विकास विभाग को बनाया गया है. वहीं शहरी क्षेत्र में नगर विकास एवं आवास विभाग में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नगर क्षेत्र की महिलाएं कर सकेंगी.

pncb

Related Post