मुदिता चौहान को स्कॉटलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लासगो से मिली पूर्ण छात्रवृत्ति


पूरे विश्व से मात्र 11 छात्रों का ही चयन

पटना।। बिहार की मुदिता चौहान को इस वर्ष ग्रेट ब्रिटेन के स्कॉटलैंड स्थित विश्व प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ़ ग्लासगो में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए पूर्ण छात्रवृत्ति (Full Scholarship) प्रदान की गई है. यह सम्मान पूरे विश्व से चुने गए केवल 11 छात्रों को मिला है. मुदिता की इस उपलब्धि ने प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है.




खेल विभाग, बिहार में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत नरेश कुमार चौहान और गृहिणी निशा चौहान की पुत्री मुदिता शुरू से ही मेधावी छात्रा रहीं हैं. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेंट कैरेंस सेकेंडरी स्कूल तथा इंटर की पढाई दून पब्लिक स्कूल, पटना से प्राप्त की है जबकि स्नातक की डिग्री शूलिनी विश्वविद्यालय, सोलन से बायोटेक्नोलॉजी (ऑनर्स) में प्राप्त की है. उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और शोध के प्रति समर्पण ने उन्हें यह दुर्लभ अवसर दिलाया है.

मुदिता का कहना है कि यह छात्रवृत्ति उनके लिए प्रेरणा है और वह भविष्य में अपने ज्ञान से समाज व देश की प्रगति में योगदान देना चाहती हैं. मुदिता की इस उपलब्धि पर परिवार के सभी सदस्यों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने उन्हें बधाई दी है.

pncb

Related Post