
पटना।। महागठबंधन की 16 दिनों की वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना में होगा. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी के साथ इंडिया गठबंधन के तमाम घटक दलों के बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. पहले समापन के दिन गांधी मैदान में बड़ी राजनीतिक रैली का कार्यक्रम था लेकिन बाद में इसे रद्द कर पदयात्रा की घोषणा की गई है.

कांग्रेस ने लगाया आरोप
इस बारे में कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हो रही है लेकिन मतदाताओं की लड़ाई कांग्रेस आगे भी लड़ती रहेगी. गांधी मैदान में रैली को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अनुमति मांगी थी लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा रैली की अनुमति नहीं दी गई. यही कारण है कि अब पटना में राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सभी बड़े नेता यात्रा निकालेंगे.

जिला प्रशासन ने दिया जवाब
इन सबके बीच पटना जिला प्रशासन ने कहा है कि कांग्रेस सहित किसी भी व्यक्ति या दल की ओर से गांधी मैदान में रात्रि में रुकने या किसी अन्य कार्य के लिए अनुमति नहीं मांगी गई है. जिला प्रशासन पटना से दो अनुमति मांगी गई थी जो सभा एवं रैली के लिए थी. सभा के लिए अनुमति दे दी गई थी. रैली के लिए अनुमति माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप कुछ प्रतिबंधों के साथ दी गई है.
भाजपा ने पदयात्रा पर कसा तंज

इधर भाजपा ने कांग्रेस और राजद की पटना में होने वाली पदयात्रा पर तंज कसा है. भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि राजद और कांग्रेस से राजनीति में किसी अच्छी बात की उम्मीद नहीं की जा सकती. देखना है कि यह पटना में होने वाली पदयात्रा में किस तरह की गंदगी फैलाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पटना के लोगों को ऐसे नेताओं और उनकी पदयात्रा के दौरान सावधान रहने की जरूरत है.
आज बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रुट प्लान

pncb
