बिहार के इन स्कूलों में 5728 हेडमास्टर की हुई पोस्टिंग

पटना।। बिहार के नये सृजित और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 5728 प्रधानाध्यापकों की तैनाती कर दी गई है. काफी वक्त से बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार था.

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीपीएससी से अनुशंसित प्रधानाध्यापकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो गयी है.




पोस्टिंग की जानकारी SMS के जरिए अनुशंसित प्रधानाध्यापकों को दे दी गई है. इसके पहले शिक्षा विभाग ने एक जुलाई को 5 हजार 971 अभ्यर्थियों से 5-5 प्रखंड का विकल्प मांगा था. 2 से 5 जुलाई तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल और सॉफ्टवेयर से प्रखंडों का विकल्प लिया गया था. अब उन 35000 से ज्यादा शिक्षकों को अपनी पोस्टिंग का इंतजार है जो हेड टीचर की परीक्षा पास कर चुके हैं.

pncb

Related Post