सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल

By pnc Dec 10, 2016

अनरिलेटेड डोनर ने दान दी किडनी 

images-2




विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट सफलता पूर्वक हो गया. एम्स के सूत्रों के अनुसार करीब पांच घंटे तक चले इस ऑपरेशन को कॉर्डियो-थोरेटिक सेंटर के डॉक्टरों ने किया, जिनमें एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा, सर्जन वीके बंसल, वी सीनू और नेफ्रोलॉजिस्ट संदीप महाजन शामिल थे.सूत्रों के बताया, ‘ऑपरेशन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और दोहपर ढाई बजे तक चला, जिसके बाद विदेश मंत्री को उसी इमारत में स्थित आईसीयू में भेज दिया गया. सुषमा को यह किडनी एक अनरिलेटेड डोनर ने दान दी है. अनरिलेटेड डोनर का मतलब है कि यह कोई ऐसा व्यक्‍ति है जो उनसे भावनात्मक रूप से जुड़ा है, जैसे कोई दोस्त, पड़ोसी या कोई रिश्तेदार, लेकिन वह परिवार का नहीं है. परिवार में कोई उपयुक्त डोनर उपलब्ध न होने से अनरिलेटेड डोनर की मदद ली गई. इसके लिए जरूरी मंजूरी हासिल की गई है.

 

Related Post