75% आरक्षण लागू, बिहार समेत सिर्फ इन राज्यों में है 70% से ज्यादा आरक्षण

पटना।। बिहार भी अब देश के उन चुनिंदा छह राज्यों में शामिल हो गया है जहां 70 फ़ीसदी से ज्यादा आरक्षण का प्रावधान है. इसमें तमिलनाडु पहले नंबर पर है जहां 79% रिजर्वेशन है. इसके बाद नंबर आता है झारखंड का जहां 77 फीसदी आरक्षण का प्रावधान है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 76% जबकि महाराष्ट्र में 72% आरक्षण लागू है. बिहार और तेलंगाना ऐसे राज्य हैं जहां 75% आरक्षण का प्रावधान है.

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र वी आर्लेकर के हस्ताक्षर के बाद बिहार में आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 75 फ़ीसदी हो गई है और इसका नोटिफिकेशन बिहार सरकार ने जारी कर दिया है. इसमें केन्द्र सरकार का 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण भी शामिल है.




क्या हुआ बदलाव, जानिए-

जाति पहले अब

ओबीसी 12% 18%

ईबीसी 18% 25%

एससी 18% 20%

एसटी 1% 2%

pncb

By dnv md

Related Post