पूर्णिया में लहराया 7.1किमी का झंडा

By pnc Aug 21, 2016

15 अगस्त को झंडा नहीं फहराए जाने के आदेश के बाद पूर्णिया में शनिवार को मानव श्रृंखला बनाकर सात किलोमीटर लंबा देश का तिरंगा झंडा लहराया गया। कार्यक्रम के आयोजक ने दावा किया कि यह तिरंगा अब तक का दुनिया का सबसे बड़ा तिरंगा है जो रिकॉर्ड बनाएगा। सुनील सुमन ने कहा कि यह तिरंगा देश की सुरक्षा में शहीद हुए जाबांज जवानों और ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को समर्पित है। जिले के कई स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ आम लोगों ने भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर शिरकत किया. इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर पूर्णिया के लोग काफी उत्साहित दिखे।इस झंडे के कपड़े को ख़ास कर सूरत से मंगाया गया है.
FLAG




By pnc

Related Post