बिहार में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित

पटना और आस पास के इलाकों में बाढ़ से हालत गंभीर हैं.गंगा का पानी दानापुर कैंट के सप्लाई डिपो में भी घुस गया है.वहीँ राज्य सरकार ने सेना और एयर फ़ोर्स की मांगी है.चेन्नई से एनडीआरएफ की पांच टीमों को बुला लिया गया है.गंगा के निचले इलाकों में बने कई अपार्टमेंट में भी पानी घुस गया है जिससे लोगों को अपना घर छोड़ परिजनों के यहां शरण लेनी पड़ रही है.
9df49017-25fe-42eb-b491-1c93387d5bbf
fdb9b48e-56f8-4b98-9853-b25242e75800

50eb3a95-4d4f-4dbb-b1bb-1f02b09f6a48
गंगा में लगातार जल वृद्धि को देखते हुए पटना,भोजपुर,बक्सर,गया,बेगुसराय, मुंगेर आदि जिलों के डीएम को आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो.चंद्रशेखर ने विशेष सतर्कता बरतने को कहा है.वहीं आपदा सचिव व्यास जी ने कहा कि पटना पूरी तरह सुरक्षा के घेरे में है,कई नदियों के जलस्तर कमी देखी जा रही है.