50 गंगादुत ले रहे हैं प्रशिक्षण, करेंगे गंगा किनारे रहने वालों को जागरूक

नेहरू युवा केंद्र ने लगाया गंगा किनारे गांव में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर

आरा,10 जून. नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुदरिया,पशुरमपुर बड़हरा में किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन नमामि गंगे नेहरू यूवा नेहरू भोजपुर, यूवा कार्यक्रम एव खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के द्वारा किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र,भोजपुर की जिला युवा अधिकारी निकिता सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख देव मुना देवी तथा विशिष्ट अतिथि के के सिंह(पूर्व उप राज्य निर्देशक नेहरू युवा केंद्र), नीता सिंह मुखिया (नारगादा पंचायत), पूर्व समिति संतोष कुमार तिवारी,अमित कुमार सिंह जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे और अरविंद सिंह शामिल हुए.




जिला परियोजना अधिकारी ने आवासीय प्रशिक्षण शिविर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर गंगा ग्राम के गंगा दूत की है. इस प्रशिक्षण शिविर में 5 गांव के 50 गंगा दूत भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर गंगा के निर्मल और अविरल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि गंगा के किनारे के लोगों में जागरूकता आने से बड़े स्तर पर बदलाव देखने को मिलेगा. प्रशिक्षण में युवाओं ने भाग लिया,जो किसी भी क्षेत्र में क्रांति का कार्य करते हैं.

अध्यक्षता कर रही निकिता सिंह ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र के द्वारा आयोजित हो रही है दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले सभी युवा अपने अपने गांव में जाकर संदेश वाहक के रूप में कार्य करते हैं तो यह कार्यक्रम सफल होगा. शिविर के पहले दिन के पहले प्रशिक्षक के रूप में के के सिंह ने नेहरू युवा केंद्र उसके कार्यक्रम के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर लोगों को कैसे इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए और गंगा दूत और गतिविधियों पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र भारत की सबसे बड़ी युवा शक्तियों का समूह है वह इस देश के प्रत्येक गतिविधियों में अपनी सहभागिता प्रदान करती है. दूसरे प्रशिक्षक भास्कर मिश्रा, सचिव यथार्थ ने गंगा प्रदूषण को लेकर जागरूकता संवाद किया और सामूहिक चर्चा गंगापुर के प्रदूषण से होने वाली आम जीवन पर प्रभाव गंगा किनारे किन किन गतिविधियों के करने से गंगा स्वच्छ होगी इस विषय पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना किसी एक भारत सरकार का संगठन या किसी व्यक्ति विशेष से संभव होने वाला नहीं है क्योंकि गंगा हमारी आस्था का केंद्र है और आस्था के केंद्र को एक बड़े मुहिम से जुड़ने के लिए सबकी सहभागिता जरूरी है.

कार्यक्रम का संचालन अमित कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन स्पेयरहेड के जरिए सदस्य चंदन कुमार सिंह ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष कुमार सिंह,राहुल कुमार सिंह, बिट्टू शर्मा,राहुल कुमार,विशाल यादव, विकी कुमार सिंह ,धनु कुमार सिंह,विकास सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

PNCB

Related Post