पेंटिंग में बच्चों ने दिखाए हाथ

By Amit Verma Sep 11, 2016

unnamed-4

केंद्रीय रेलवे महिला कल्याण संगठन के तत्वाधान में पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन, दानापुर की ओर से बढ़ते कदम स्कूल में चित्रकला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संगठन की उपाध्यक्ष रेशमी प्रियदर्शी ने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा कि आयोजन का उद्देश्य छिपी प्रतिभाओं को खोजना और उसे बढ़ावा देना है.  प्रतियोगिता में आसपास के स्कूलों में पढ़ने वाले रेलवे कर्मचारियों के बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता के पहला वर्ग में मेरा घर, मेरा प्रिय कार्टून और मेरे मित्र का जन्मदिन पार्टी विषय दिया गया. प्रतियोगिता में शामिल बच्चे केंद्रीय विद्यालय की छात्रा प्रीति भारती, रेडिएंट के ओविद कुमार, क्राइस्ट चर्च की चन्दा कुमारी, सेंट करेंस की श्रेया आदि का कहना है कि इस तरह के आयोजन होने से हमें अपनी कलाओं को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस मौके पर संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियदर्शी, सचिव ज्योति श्रीवास्तव, स्नेहलता, अनुभा मौर्य , आशा पांडेय ने प्रतियोगियों के बीच खाने पीने वाली चीजों के साथ पेंटिंग की सामग्रियों का वितरण किया.




रिपोर्ट चन्द्रशेखर

Related Post