सावधान, गंगा घाट पर सेल्फी लेना पड़ेगा भारी

By Amit Verma Aug 16, 2016
DM AT GANGA GHAT1
अधिकारियों को निर्देश देते डीएम संजय अग्रवाल
DM AT GANGA GHAT
गंगा घाट के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी

गंगा में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए पटना डीएम संजय अग्रवाल ने मंगलवार को राजधानी के कई घाटों का निरीक्षण किया. डीएम ने इस दौरान गांधी घाट, दीघा घाट एवं अन्य घाटों का निरीक्षण किया.  अधिकारियों की मानें तो गंगा के जलस्तर में कमी होने लगी है . 15 अगस्त की रात 11.00 बजे से ही जलस्तर में गिरावट दर्ज हो रही है. हालांकि डीएम ने सभी पदाधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.  सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को क्षेत्र में भ्रमणशील रहने एवं स्थिति पर निकटतम निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. किसी इमरजेंसी की स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष के टेलिफोन नंबर-
0612-2219810/2219234 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा शाम 6.00 बजे के बाद नाव के परिचालन पर प्रतिबंध लगया गया है.  गांधी घाट पर ऊंची छलांग लगाने से रोकने हेतु दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.  गांधी घाट में तैराकी एवं कलाबाजी दिखाने वाले पर की कड़ी कार्रवाईकी जाएगी. इसके साथ ही गांधी घाट पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगाया गया है. सेल्फी लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. गांधी घाट पर सेल्फी लेने वालें युवकों को सचेत करने के लिए सिविल डिफेंस को लगाया गया है.

 




 

 

 

जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि-
गंगा नदी के खतरनाक घाटों पर स्नान न करें
गंगा नदी के अन्य घाटों पर भी स्नान के दौरान पूरी सतर्कता बरतें
बच्चों को गंगा नदी के घाटों के पास खेलने न दें
अपनी सुरक्षा का पूरा घ्यान रखें.

Related Post