बिहार से भी जीएसटी बिल को ग्रीन सिग्नल

गैर बीजेपी शासित राज्यों में जीएसटी बिल को हरी झंडी देने वाला बिहार पहला राज्य बन गया है. बिहार के अलावा बीजेपी शासित असम ने सबसे पहले इस बिल को  विधानसभा से पास किया था.  बता दें कि संसद से पास होने के बाद इस बिल को कम से कम 14 राज्यों की विधानसभा से पास करवाना जरुरी है. तभी ये बिल आगामी वित्त वर्ष से पूरे देश में लागू हो पाएगा. इसके लिए बिहार विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. हाल के दिनों में किसी बिल को पास कराने के लिए बिहार विधानसभा द्वारा बुलाया जाने वाला यह पहला एकदिवसीय विशेष सत्र था.

पिछले सप्‍ताह राज्‍यसभा में जीएसटी बिल के पास होने पर मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को आश्‍वस्‍त किया था कि उनकी सरकार जल्‍द से जल्‍द इस बिल को राज्‍य में पारित करेगी.




24394169
बिहार विधानसभा

मंगलवार को विधानसभा से जीएसटी बिल पास होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार शुरू से ही इस बिल का समर्थक रहा है. जीएसटी के लागू होने से बिहार को फायदा होगा.