नहीं दिखा ज़िलहिज्जा का चाँद  

By pnc Sep 3, 2016

तेरह सितम्बर को मनेगी बकरीद 

फुलवारी शरीफ में शुक्रवार को ज़िलहिज्जा का चाँद नहीं देखा गया.चाँद नही देखे जाने के साथ ही यह एलान किया गया की ईद उल अजहा यानि बकरीद का त्यौहार तेरह सितम्बर को पुरे एहतेमाम के साथ मनाई जाएगी. इसके साथ ही लोगों ने एक दुसरे को बकरीद की मुबारकबाद देना शुरू कर दिया. टेलीफोन,मोबाईल से लेकर फेसबुक, ट्विटर समेत तमाम सोशल मिडिया पर लोगों में एक दुसरे को मुबारकबाद देने की होड़ शुरू हो गयी. चारों तरफ से पटाखे फोड़ कर ख़ुशी के इजहार का माहौल कायम हो गया. फुलवारी शरीफ स्थित प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया एवं बिहार झारखण्ड उड़ीसा के मुसलमानों की सबसे बड़ा एदारा इमारत शरिया ने देश के कई शहरों समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों से ज़िलहिज्जा के चाँद नही देखे जाने की सुचना मिलने के बाद तेरह सितम्बर मंगलवार को ईद उल अजहा (बकरीद ) का पर्व मनाये जाने का विधिवत एलान कर दिया.खानकाह ए मुजिबिया के सचिव हजरत मौलाना मिन्हाजुद्दीन कादरी एवं इमारत शरिया के मुख्य काजी मौलाना जसिमुद्दीन रहमानी ने अधिकारिक एलान करते हुए बताया की ज़िलहिज्जा का चाँद कही से भी देखे जाने की खबर नहीं मिली है. चाँद नही देखे जाने के बाद ईद उल अजहा (बकरीद ) का त्यौहार अब पुरे एहतेमाम के साथ तेरह सितम्बर मंगलवार को मनाया जाएगा. 




By pnc

Related Post