उपराष्ट्रपति के आगमन से पहले कारकेड का रिहर्सल

गुरुवार को उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पटना आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. आज सुबह पटना डीएम और एसएसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ पटना एयरपोर्ट से संत माइकल स्कूल दीघा और चैंबर ऑफ कॉपर्स तक वीआईपी कारकेड के रिहर्सल का जायजा लिया.

4cf17ec9-0259-48fb-ac9c-100262782f1b d03f37a3-70b2-4490-ae1f-dce2c4a9b6db