यज्ञ के पूर्णाहुति पर परोसी गयी अश्लीलता..

परंपरा पर चोट…आस्था में खोट.

मूकदर्शक बना रहा समाज…क्या है राज..




बक्सर, 11मई. बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत भकुरा गांव में यज्ञ के समापन पर मंगलवार की संध्या भव्य देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां चर्चित कलाकार गोलू राजा, निशा उपाध्याय, विनय मिश्रा सहित कई नामचीन कलाकारों ने शिरकत किया। हालांकि इस दौरान देवी जागरण के नाम पर रात भर जमकर अश्लील गीतों का प्रदर्शन होता रहा। जिसमें डुमरांव के पूर्व मंत्री समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। वही कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय समाजसेवियों व स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय रहा कि समाज किस दिशा की ओर जा रहा है। जहां धार्मिक अनुष्ठानों के बाद देवी जागरण के नाम पर अश्लील गीतों का प्रदर्शन कर लोग अपने को सभ्य कहते नहीं थकते।


3 से 9 मई तक हुआ महायज्ञ का आयोजन: बता दें कि सिमरी प्रखंड के भकुरा गांव में 3 मई से जलभरी के साथ श्री दुर्गा प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ का अयोजन धूमधाम के साथ किया गया था। वही 9 मई को पूर्णाहुति के बाद 10 मई को भंडारा व संध्या बेला में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। लेकिन 7 दिनों तक भक्ति रस का आनंद लेने के बाद जागरण कार्यक्रम में भक्ति गीतों का आनंद लेने आए श्रोताओं को निराशा ही हाथ लगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे पूर्व मंत्री व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि: इस पूरे आयोजन के दौरान पूर्व मंत्री रहे डुमरांव के ददन पहलवान, स्थानीय मुखिया दिनेश पांडे, एकौना मुखिया अशोक राय सहित कई जनप्रतिनिधि व कथित समाजसेवी मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में ही अश्लील गीतों का प्रदर्शन होता रहा और किसी ने एक बार भी रोकने की कोशिश नहीं की।

गौरतलब है कि धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर जबरन चंदा वसूली करना और जागरण कार्यक्रमों के नाम पर अश्लीलता का प्रदर्शन करना सभ्य समाज का परिचायक बनता जा रहा है। जरूरत है राजनैतिक, प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर ऐसे लोगों को जागरूक करने की ताकि कम से कम भक्ति और धर्म बदनाम ना हो।

बक्सर से कपीन्द्र किशोर के साथ दिनेश राय की रिपोर्ट

Related Post