वाराणसी-पटना का सफर हुआ और आसान

पटना से वाराणसी जाना अब और आसान हो गया है. 12 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी रेल मंडल के मंडुआडीह स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में काशी -पटना जं. जन शताब्दी एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। इस दौरान यूपी के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा भी मौजूद थे. रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मनोज सिन्हा ने स्मृति चिन्ह के रूप में प्रधानमंत्री को तुलसी का पौधा भेंट किया।

 




मंडुवाडीह एवं वाराणसी से प्रतिदिन पटना जाने एवं उसी दिन वापसी हेतु ट्रेन  की बहुप्रतीक्षित माँग को ध्यान में रखकर रेल मंत्रालय द्वारा 15125/15126 काशी-पटना जं.- काशी जन शताब्दी एक्सप्रेस के संचलन को स्वीकृत प्रदान की गई। यह गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा एवं दिलदारनगर स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी के संचालन से यात्री सुबह वाराणसी से पटना जाकर उसी दिन शाम में वापस आ सकेंगे तथा इसके अतिरिक्त पूर्वी उत्तर प्रदेश का मध्य बिहार से सीधे सम्पर्क की एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हो गई है।