विधानसभा के आसपास होगी कड़ी चौकसी

By Amit Verma Jul 28, 2017

 

बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. खासकर विश्वास मत को लेकर राजद के रुख को देखते हुए बड़ी संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.




गुरुवार को पटना डीएम संजय अग्रवाल ने SSP मनु महाराज के साथ विधानसभा कैंपस में ब्रीफिंग की.
इस दौरान विधान मंडल के विशेष सत्र के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी और फोर्स को उन्होंने संबोधित किया. डीएम ने सभी को निर्धारित समय सुबह 8 बजे तक उपस्थित होने का निर्देश दिया.

विधान सभा परिसर के 200 मीटर की परिधि में  Cr.P.C की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. निषेधाज्ञा के तहत किसी तरह का धरना, प्रदर्शन, जुलूस पर पाबन्दी है. विधान सभा परिसर के अंदर मात्र वैध प्रवेश पास धारक को ही प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा परिसर मे प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से जाँच करने का निर्देश दिया गया है.- संजय अग्रवाल, डीएम पटना

 

Related Post