Breaking

पटना में जब तलत अजीज ने कहा, आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे…

पटना।। शनिवार का दिन पटना के लिए बेहद खास रहा जब पटना वासियों ने मशहूर गजल गायक तलत अजीज के गीतों का जमकर आनंद उठाया. जिन्दगी जब भी तेरी बज्म में लाती है मुझे’, ‘आइना मुझसे मेरी पहली सी सूरत मांगे, फिर छिड़ी रात बात फूलों की.. जैसे मशहूर गजल के विश्व ख्याति प्राप्त गजल गायक तलत अजीज ने शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अन्तर्गत राजकीय उर्दू पुस्तकालय के तत्वाधान में आयोजित शाम-ए-गजल में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना वासियों को अपने गजल गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया.

बता दें कि राजकीय उर्दू पुस्तकालय बिहार सरकार शिक्षा विभाग के अन्तर्गत एक सरकारी पुस्तकालय है. इसकी स्थापना सन् 1938 ई० में सैयद महमुद साहब ने की थी. इस पुस्तकालय में सभी भाषा एवं विषयों के दुर्लभ पुस्तक एवं सन् 1938 ई० से अबतक के उर्दू अखबार मौजूद हैं. कार्यक्रम के दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और राजकीय उर्दू पुस्तकालय से जुड़े तमाम अधिकारी और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.




pncb

Related Post