आपदा राहत कोष के लिए स्टेट बार काउंसिल को युवा अधिवक्ता कल्याण समिति ने भेजा पत्र

आरा,13 जून. पिछले दिनों बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति,शाखा-आरा की बैठक दोपहर 12.00 बजे इलेक्ट्रानिक मीडिया कॉन्फ्रेसिंग द्वारा शाहाबाद प्रमंडल के संगठन मंत्री नीतिश कुमार सिंह की अध्यक्षता व अधिवक्ता सह समाजसेवी रश्मिराज कौशिक के संचालन में हुई. अधिवक्ता डा० रवि कुमार ने कहा कि सबसे पहले ऐसी आपदा से निपटने के लिए बार एसोसिएशन को “आपदा राहत कोष” बनाना होगा. जिससे सभी को सहायता मिल सके.

अपने वक्तव्य में अधिवक्ता संजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि पहले नियमित वो अनियमित अधिवक्ताओं की पहचान होनी चाहिए, तभी सहायता राशि असली हकदार के पास पहुँच सकेगी अन्य वक्ता में अधिवक्ता सतिश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सबसे पहले स्टेट बार कौंसिल को अपना ऑडिट करना होगा तभी हम सरकारी फंड के हकदार होगें. मीटिंग में सर्वसम्मिति से नीतिश कुमार सिंह को बिहार स्टेट बार कौंसिल को स्मरण पत्र भेजकर अविलंब क्रियान्वयन का अनुरोध किया गया, जिसमें जिला बार संघ, अनुमण्डलीय, तहसील संघ के सचिव,अध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने जिले के युवा अधिवक्ता, कमजोर व बुर्जुग अधिवक्ताओं को चिन्हित कर आर्थिक सहायता एवं हर संभव मदद किया जाए. राज्य कौंसिल द्वारा फंड की उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद सदस्यों के मध्य वितरित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. साथ ही साथ राज्य सरकार से अविलंब आर्थिक पैकेज की माँग की गई.




PNCB

Related Post