इस बरसात में फिर नरक बनेगा ये ऐतिहासिक शहर!

By Amit Verma May 4, 2017

नाला उड़ाही में सुस्ती राजधानीवासियों पर पड़ेगी भारी

नाला उड़ाही के बाद सिल्ट उठाने का आदेश भी हवा में




File Pic

बारिश में जलजमाव से बचाने के लिए शहर में नाला उड़ाही का काम चालू है. पटना के बड़े नालों को छोड़ नगर निगम छोटे नालों, कैचपिट मैनहोल की उड़ाही कथित रूप से शुरू कर चुका है. नाला उड़ाही का कार्य 10 जून तक पूरा करना है लेकिन उड़ाही के काम में निगम स्तर से न तेजी दिख रही है और ना ही स्थानीय वार्ड पार्षद इसकी निगरानी में लगे हैं.  बीजेपी नेता और बिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक अरूण कुमार सिन्हा ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार अंचलों से नाला उड़ाही की साप्ताहिक रिपोर्ट नहीं तैयार की जा रही.

पटना नगर निगम द्वारा अभी तक बड़े नालों की उड़ाही का काम भी सही तरीके से शुरू नहीं हो पाया है. कई नालों के मिसिंग लिंक की सफाई नहीं हुई तो एक बार फिर शहर के लोगों को जलजमाव झेलना पड़ेगा. अरुण सिन्हा ने कहा कि नाला उड़ाही के बाद 48 घंटे के भीतर नाले से सिल्ट उठाव के नगर आयुक्त का आदेश भी हवा में है. नाला उड़ाही का काम सही तरीकों से हो इसके लिए वार्ड समिति का गठन होना था जो नहीं हुआ. अरुण सिन्हा ने मांग की है कि निगम युद्ध स्तर पर अतिरिक्त मजदूर लगाकर नाला उड़ाही को समय से पूर्ण कराया जाए ताकि राजधानीवासियों को जलजमाव से राहत मिल सके

Related Post