सेंसेक्स में 500 अंकों की उछाल, निफ्टी भी ऊपर

By Amit Verma Oct 18, 2016

sensex-patna-nowमंगलवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छा साबित हुआ. शेयर बाजार में जोरदार तेजी दर्ज की गई. 521 अंकों की लंबी उछाल के साथ सेंसेक्स 28,051 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 157.50 अंक की तेजी के साथ 8,678 पर बंद हुआ. बैंकिंग स्टॉक्स में बढ़िया लिवाली और ग्लोबल बाजारों से मिले संकेतों के कारण शेयर बाजार में आज तेजी देखी गई.

ICICI बैंक, HDFC, ITC, HDFC बैंक, इंफोसिस, लार्सन ऐंड टुब्रो के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक्स में जोरदार लिवाली के चलते ही सेंसेक्स में तेजी रही.




इससे पहले आज सुबह एशिया के अन्य बाजारों में मजबूत रूख के बीच ताजा लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सूचकांक करीब 208 अंक की उछाल के साथ 27,737.61 पर खुला. इधर नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.15 अंक की बढ़त के साथ 8,575.55 अंक पर खुला. बता दें कि  सेंसेक्स कल 143.63 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

Related Post