चर्चित सेनारी नरसंहार काण्ड में 23 आरोपी बरी, 15 दोषी करार

By pnc Oct 27, 2016

15 लोग दोषी करार 

15 नवंबर को सुनाया जाएगा फैसला 




17 साल पहले 34 लोगों की हुई थी निर्मम हत्या

बिहार के चर्चित सेनारी नरसंहार काण्ड में 23 आरोपी बरी, 15 दोषी करार दिए गए है .इन आरोपियों को आगामी 15 नवंबर को अदालत सजासुनाएगी . जहानाबाद जिला कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है . 18 मार्च 1999 की रात जहानाबाद के सेनारी गाँव में प्रतिबंधित एमसीसी के उग्रवादियों ने 34 ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी थी.इसके बाद पुरे राज्य में हाहाकार मच गया था. चर्चित सेनारी कांड में जिला कोर्ट ने 15 लोगों को दोषी करार दिया है जबकि अदालत ने 23 लोगों को मामले में बरी कर दिया है। वहीं कोर्ट ने सजा को सुरक्षित रखते हुए सजा सुनाने की तिथि 15 नवंबर मुकर्रर की है.बताते चलें कि 18 मार्च 1999 को प्रतिबंधित एमसीसी के हथियारबंद उग्रवादी दस्ते ने गांव को चारों ओर से घेरने के बाद 34 लोगों की गला रेट कर हत्या कर दी थी.34 लोगों की हत्या मामले में चिंता देवी के बयान पर गांव के चौदह लोगों सहित कुल सत्तर नामजद लोगों को अभियुक्त बनाया गया था.सत्तर आरोपियों में से चार की मौत सुनवाई के दौरान हो चुकी है जबकि 34 का ट्रायल पूरा हो चुका है.

senari

91bdbede-7ad1-4a96-8d60-9f168ae188d3 616cc77f-7979-4c84-ab54-0fa704b73de4

By pnc

Related Post